कोलकाता: रेलवे बिल्डिंग में लगी आग, 9 की मौत, ममता ने कहा- मृतक के परिजनों को देंगे 10 लाख रू

Published : Mar 09, 2021, 07:15 AM ISTUpdated : Mar 09, 2021, 08:57 AM IST
कोलकाता: रेलवे बिल्डिंग में लगी आग, 9 की मौत, ममता ने कहा- मृतक के परिजनों को देंगे 10 लाख रू

सार

कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग की 17वीं मंजिल पर आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पर आग पर काबू पा लिया गया है। फायर और इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बासु के अनुसार, मरने वालों में चार फायर फाइटर, दो आरपीएफ जवान और कोलकाता पुलिस का एक एएसआई है।

कोलकाता. कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग की 17वीं मंजिल पर आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पर आग पर काबू पा लिया गया है। फायर और इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बासु के अनुसार, मरने वालों में चार फायर फाइटर, दो आरपीएफ जवान और कोलकाता पुलिस का एक एएसआई है।

ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी मौके पर पहुंची। सीएम के मुताबिक, फायर फाइटर आग पर काबू पाने के लिए 13वें फ्लोर पर चढ़े थे, जहां पर आग लगी थी। उन्होंने लिफ्ट का इस्तेमाल किया। लेकिन जब वे 13वें फ्लोर पर पहुंचे तो उनका दम घुटने लगा। 

 

10 लाख रु. की अनुग्रह राशि 
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, यह बहुत दुखद है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
 
कोलकाता में क्या हुआ था
कोलकाता पुलिस को आग लगने के बारे में सबसे पहले सोमवार शाम 6.10 बजे सूचित किया गया था। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। 

न्यू कोइलाघाट इमारत की 13 वीं मंजिल पर आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आग का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

PREV

Recommended Stories

संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत
Nitin Nabin Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं नितिन नबीन?