भागलपुरः ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, खाई में गिरी लोहे की पाइप से लदी ट्रक, दबने से 9 मजदूरों की मौत

बिहार के भागलपुर से आ रही मजदूरों से भरी ट्रक नवगछिया में हादसे की शिकार हो गई। ट्रक और बस में जोरदार टक्कर होने के बाद ट्रक पल गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर चंपारण के रहने वाले हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2020 4:39 AM IST / Updated: May 19 2020, 11:53 AM IST

भागलपुर. बिहार के भागलपुर से आ रही मजदूरों से भरी ट्रक नवगछिया में हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लोहे की पाइप लोडेड ट्रक पर सवार होकर प्रवासी मजदूर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आर रही बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद लोडेड ट्रक पलट कर खाई में गिर गई। इस दौरान मलबे में दबने से मजदूरों की मौत हो गई। 

चंपारण के रहने वाले थे सभी मजदूर 

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, प्रवासी मजदूरों को लेकर बस दरभंगा से बांका जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू किया। मजदूरों के पास से मिले आधार कार्ड से पता चला है कि सभी मजदूर चंपारण के रहने वाले थे। 

प्रवासी मजदूर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इन लोगों ने रास्ते में ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट ली। सुबह दरभंगा से प्रवासियों को लेकर भागलपुर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी का गला कट गया तो किसी का सिर फट गया। कई मजदूरों के पैर, हाथ और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट लगा है। ट्रक में सवार सभी मजदूर मारे गए। श्रमिक की साइकिलें भी ट्रक पर लोड थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut