भागलपुरः ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, खाई में गिरी लोहे की पाइप से लदी ट्रक, दबने से 9 मजदूरों की मौत

Published : May 19, 2020, 10:09 AM ISTUpdated : May 19, 2020, 11:53 AM IST
भागलपुरः ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, खाई में गिरी लोहे की पाइप से लदी ट्रक, दबने से 9 मजदूरों की मौत

सार

बिहार के भागलपुर से आ रही मजदूरों से भरी ट्रक नवगछिया में हादसे की शिकार हो गई। ट्रक और बस में जोरदार टक्कर होने के बाद ट्रक पल गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर चंपारण के रहने वाले हैं।  

भागलपुर. बिहार के भागलपुर से आ रही मजदूरों से भरी ट्रक नवगछिया में हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लोहे की पाइप लोडेड ट्रक पर सवार होकर प्रवासी मजदूर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आर रही बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद लोडेड ट्रक पलट कर खाई में गिर गई। इस दौरान मलबे में दबने से मजदूरों की मौत हो गई। 

चंपारण के रहने वाले थे सभी मजदूर 

जानकारी के मुताबिक, प्रवासी मजदूरों को लेकर बस दरभंगा से बांका जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू किया। मजदूरों के पास से मिले आधार कार्ड से पता चला है कि सभी मजदूर चंपारण के रहने वाले थे। 

प्रवासी मजदूर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इन लोगों ने रास्ते में ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट ली। सुबह दरभंगा से प्रवासियों को लेकर भागलपुर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी का गला कट गया तो किसी का सिर फट गया। कई मजदूरों के पैर, हाथ और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट लगा है। ट्रक में सवार सभी मजदूर मारे गए। श्रमिक की साइकिलें भी ट्रक पर लोड थी। 

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...