भागलपुरः ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, खाई में गिरी लोहे की पाइप से लदी ट्रक, दबने से 9 मजदूरों की मौत

बिहार के भागलपुर से आ रही मजदूरों से भरी ट्रक नवगछिया में हादसे की शिकार हो गई। ट्रक और बस में जोरदार टक्कर होने के बाद ट्रक पल गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर चंपारण के रहने वाले हैं।
 

भागलपुर. बिहार के भागलपुर से आ रही मजदूरों से भरी ट्रक नवगछिया में हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लोहे की पाइप लोडेड ट्रक पर सवार होकर प्रवासी मजदूर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आर रही बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद लोडेड ट्रक पलट कर खाई में गिर गई। इस दौरान मलबे में दबने से मजदूरों की मौत हो गई। 

चंपारण के रहने वाले थे सभी मजदूर 

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, प्रवासी मजदूरों को लेकर बस दरभंगा से बांका जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू किया। मजदूरों के पास से मिले आधार कार्ड से पता चला है कि सभी मजदूर चंपारण के रहने वाले थे। 

प्रवासी मजदूर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इन लोगों ने रास्ते में ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट ली। सुबह दरभंगा से प्रवासियों को लेकर भागलपुर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी का गला कट गया तो किसी का सिर फट गया। कई मजदूरों के पैर, हाथ और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट लगा है। ट्रक में सवार सभी मजदूर मारे गए। श्रमिक की साइकिलें भी ट्रक पर लोड थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath