9 Years of PM Modi government: आंकड़ों में देखिए कैसे कल्याणकारी योजनाओं ने लाखों गरीबों की जिंदगियों में लाया क्रांतिकारी परिवर्तन...

Published : May 31, 2023, 11:32 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 05:45 AM IST
PM Narendra Modi in Sydney

सार

आईए आंकड़ों में जानते हैं पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का क्या हाल रहा...

9 Years of PM Modi government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का 9 साल पूरा हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने इन नौ सालों को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यकाल के रूप में याद कर रही है। 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए थे तो उन्होंने गरीबों और आमजन के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की थी। 

इनमें सबके लिए आवास, जनधन योजना, उज्जवला योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं ने लाखों की जिंदगियों को बदलने का काम किया था। पीएम मोदी इन योजनाओं के बारे में कहते हैं कि डीबीटी हो, बिजली, पानी, टॉयलेट जैसी सुविधाएं गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने की योजना हों, इन सभी ने जमीनी स्तर पर एक क्रांति ला दी है। इन योजनाओं ने देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी सम्मान और सुरक्षा के भाव से भर दिया है।

आईए आंकड़ों में जानते हैं पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का क्या हाल रहा...

  • पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना: 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज
  • नल से जल कनेक्शन: 11.88 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना: 3 करोड़ से अधिक शहरी व ग्रामीण आवास स्वीकृत
  • स्वच्छ भारत के अंतर्गत 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण
  • पीएम स्वनिधि के माध्यम से 34.45 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक सहायता
  • मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 39.65 करोड़ लोन
  • कोविड लॉकडाउन के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के खातों में कैश ट्रांसफर
  • स्टैंडअप इंडिया के तहत अनुसूचिति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 7351 करोड़ रुपये से अधिक का लोन
  • 46.25 करोड़ जनधन खाता खोले गए
  • 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक धन सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर
  • सौभाग्य योजना के तहत 2.86 करोड़ घरों में बिजली रोशन
  • उज्जवला योजना के तहत 9.6 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 37 करोड़ लोगों को हेल्थ कार्ड
  • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 13.53 करोड़ लोगों को
  • पीएम श्रम योगी मानधन असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना में 49.29 लाख कामगार पंजीकृत। न्यूनतम 3 हजार रुपये पेंशन, 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

अजमेर में रैली में पीएम मोदी बोले-कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी, वीरों के साथ भी धोखा किया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Railway Big Change: अब 10 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट-यात्रियों को क्या फायदा?
Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम