आईए आंकड़ों में जानते हैं पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का क्या हाल रहा...
9 Years of PM Modi government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का 9 साल पूरा हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने इन नौ सालों को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यकाल के रूप में याद कर रही है। 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए थे तो उन्होंने गरीबों और आमजन के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की थी।
इनमें सबके लिए आवास, जनधन योजना, उज्जवला योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं ने लाखों की जिंदगियों को बदलने का काम किया था। पीएम मोदी इन योजनाओं के बारे में कहते हैं कि डीबीटी हो, बिजली, पानी, टॉयलेट जैसी सुविधाएं गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने की योजना हों, इन सभी ने जमीनी स्तर पर एक क्रांति ला दी है। इन योजनाओं ने देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी सम्मान और सुरक्षा के भाव से भर दिया है।
आईए आंकड़ों में जानते हैं पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का क्या हाल रहा...
यह भी पढ़ें:
अजमेर में रैली में पीएम मोदी बोले-कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी, वीरों के साथ भी धोखा किया