पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर खेल मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप: अनुराग ठाकुर बोले- खिलाड़ियों का वे लोग कर रहे नुकसान

पहलवान जनवरी से डब्ल्यूएफआई के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : May 31, 2023 2:07 PM IST / Updated: Jun 02 2023, 05:33 PM IST

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अड़े पहलवानों के मुद्दे पर बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने संयम बरतने की सलाह दी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवान मुद्दे को उछालकर राजनीतिकरण कर रहे हैं। पहले वह अपने आंदोलन में राजनीतिक दखलअंदाजी नहीं होने का दावा करते थे लेकिन उनके मंच पर लगातार राजनीतिक लोग आते रहे और मंच साझा करते रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करें। ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे खेल और खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचे।

पहलवान जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करें...

Latest Videos

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "मैं एथलीटों से दिल्ली पुलिस की जांच के निष्कर्ष की प्रतीक्षा करने के लिए कहूंगा। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है और एक एफआईआर भी दर्ज किया है। जांच पूरा होने तक पहलवानों को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे खेल और खिलाड़ियों को नुकसान हो। ठाकुर ने कहा कि सरकार ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने की पहलवानों की मांग को स्वीकार कर लिया है और महासंघ के प्रमुख को हटा दिया है जिसके खिलाफ वे प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एथलीटों के प्रशिक्षण और खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि अब भी भारतीय कुश्ती महासंघ भारतीय ओलंपिक संघ के निर्देश पर काम कर रहा है।

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार की पहली टिप्पणी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बुधवार को सरकार की ओर से पहली बार बयान दिए हैं। रविवार को नई संसद भवन के पास पंचायत करने के लिए प्रोटेस्ट मार्च निकाले पहलवानों के साथ पुलिस की हाथापाई हुई थी। पुलिस ने पहलवानों को घसीट-घसीटकर जबरिया हिरासत में लिया था। पहलवानों के साथ हाथापाई की पुलिस की तस्वीरें सामने आने के बाद पूरे देश में इस घटना की निंदा की जाने लगी। कार्रवाई नहीं होने से आहत पहलवान मंगलवार को हरिद्वार अपना मेडल बहाने पहुंचे थे। लेकिन ऐन वक्त पर भाकियू नेता व खाप प्रमुख नरेश टिकैत ने पहुंचकर पहलवानों को ऐसा करने से रोका। पढ़िए पूरी खबर...

जनवरी से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं पहलवान

पहलवान जनवरी से ही डब्ल्यूएफआई के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक नाबालिग सहित सात महिला एथलीट्स ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो कोई भी सजा स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, 'अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी लगा लूंगा।

यह भी पढ़ें:

अजमेर में रैली में पीएम मोदी बोले-कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी, वीरों के साथ भी धोखा किया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump