भारत में कोरोना: 95 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक, 14 देशों की तुलना में सबसे कम केस आए

Published : Jun 02, 2020, 05:34 PM ISTUpdated : Jun 02, 2020, 08:00 PM IST
भारत में कोरोना: 95 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक, 14 देशों की तुलना में सबसे कम केस आए

सार

देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में 3708 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना से कुल 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था। 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में 3708 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना से कुल 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था। 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया। 18 मई को बढ़कर 38.39% हो गया और आज यह 48.07 % है।

अन्य देशों की तुलना में भारत में मामले कम

"अगर हम 14 देश देखें जिनकी आबादी हमारे देश से लगभग है तो उनमें हमारे देश से मुकाबले 22.5% ज्यादा मामले सामने आए हैं। 15 अप्रैल में देश का केस फर्टिलिटी रेट करीब 3.3% था, अब वह घटकर 2.82% हो चुका है। पूरी दुनिया में फर्टिलिटी रेट देखें तो यह 6.13% है।"

हर दिन 1.20 लाख हो रही है टेस्टिंग

"आईसीएमआर ने कहा, हमारी जो टेस्टिंग सुविधा है अब वो हर केंद्र शासित प्रदेश और राज्य में उपलब्ध है। हमारी 681 टेस्टिंग लैब्स फंक्शनल हैं जिसमें से सरकारी सेक्टर में हमारी 476 लैब्स और प्राइवेट में 205 काम कर रही हैं। मार्च में जो हमारी टेस्टिंग क्षमता 20,000-25,000 सैंपल प्रतिदिन थी। वो अब औसतन 1,20,000 प्रतिदिन हो गई है।"

देश में कोरोना से मौतों की दर 2.82%, दुनिया में 6.13%

"स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, समय पर संक्रमण का पता लगाने और सही इलाज करने की वजह से हम बेहतर स्थिति में हैं। देश में कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनमें से 73% ऐसे थे जिन्हें पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। देश में कोरोना से मौतों की दर सिर्फ 2.82% है, जबकि दुनिया में ये दर 6.13% है।"

सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच

दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब

डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग

मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो

ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद

अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली