दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का भंडाफोड़, गैंग के 4 लोग गिरफ्तार; मोबाइल में मिले बच्चों के आपत्तिजनक फोटोज

Published : Jan 25, 2022, 08:31 AM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 08:49 AM IST
दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का भंडाफोड़, गैंग के 4 लोग गिरफ्तार; मोबाइल में मिले बच्चों के आपत्तिजनक फोटोज

सार

दिल्ली पुलिस ने एक बाल तस्करी(child trafficking) गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग बाल तस्करी से जुड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को धर दबोचा।

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने बाल तस्करी(child trafficking) से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार डीसी नार्थ सागर सिंह कलसी ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैंग बाल तस्करी में सक्रिय है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और गैंग से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के मोबाइल से नाबालिग बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं।

दिल्ली में एक्टिव हैं बाल तस्कर
बाल तस्करी को लेकर दिल्ली-NCR हमेशा से ही बदनाम रही है। दिसंबर, 2021 में  नूंह (नोएडा) पुलिस ने एक रोहिंग्या शरणार्थी मोहम्मद अयाज फुल फजल अहमद को गिरफ्तार किया था। आरोपी बांग्लादेश से लड़कियों को लाकर उनकी तस्करी और यौन शोषण करता था। कोविड के चलते बाल तस्करी में बढ़ोतरी हुई है। कर्ज के बोझ से दबे अभिभावक भी अपने बच्चों को बाल तस्करी में झोक रहे हैं।

मानव तस्करी रोकने सख्त चैकिंग
मानव और बाल तस्करी रोकने सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देश के तमाम शहरों में सख्ती बरती जा रही है। पिछले साल रेलों के के जरिये मानव तस्करी के मामलों में आरपीएफ ने एक्शन लिया था। वर्ष 2021 के दौरान आरपीएफ ने 630 व्यक्तियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। इसमें 54 महिलाएं, 94 नाबालिग लड़कियां, 81 पुरुष और 401 नाबालिग लड़के शामिल हैं।

NCRB ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
कोरोनाकाल में असम से मानव तस्करी के चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में असम में कुल 177 व्यक्तियों (124 मामलों में) की तस्करी की गई और उसी वर्ष 157 व्यक्तियों को बचाया गया। वर्ष, 2020 में असम से 877 बच्चे लापता हुए, जबकि इससे पहले लापता हुए 685 बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया।

उधर, चेन्नई में बच्चों की तस्करी से जुड़े कुछ मामले सामने आने के बाद तमिलनाडु पुलिस अलर्ट पर है। हाल में पुलिस ने यहां से 10 महीने के बच्चे की मां सहित 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। वे बच्चे को आंध्र प्रदेश में बेचने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें
बाराबंकी में 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 18 से ज्यादा लोग घायल
केरल में RSS कार्यकर्ता एस संजीत के मर्डर की साजिश रचने वाला आरोपी अरेस्ट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत
21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि