पिता ने पहले दो बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर मेट्रो के सामने कूदकर खुद भी दे दी जान

Published : Feb 10, 2020, 08:45 AM IST
पिता ने पहले दो बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर मेट्रो के सामने कूदकर खुद भी दे दी जान

सार

शालीमार बाग इलाके में एक पिता ने अपने 2 बच्चों की हत्या करने के बाद खुद मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी है। इससे पहले मृतक मधुर ने अपने 14 साल की बेटी समीक्षा और 6 साल के बेटे श्रेयांस की घर में गला दबाकर हत्या कर दी।

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें शालीमार बाग इलाके में एक पिता ने अपने 2 बच्चों की हत्या करने के बाद खुद मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक पिता मधुर ने पहले 14 साल की समीक्षा और 6 साल के श्रेयांस की घर में गला दबाकर हत्या की। उसके बाद मेट्रो स्टेशन पर जाकर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस के मुताबिक शाम 6:45 पर ईस्ट शालीमार बाग इलाके से पीसीआर कॉल हुई जिसमें बताया गया कि 'मधुर जी ने एक बच्चे का मर्डर कर दिया है' कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर 2 बच्चों की लाश अलग अलग बेड पर पड़ी हुई थी।

पत्नी गई थी मार्केट 

छानबीन में पता चला कि बच्चों की मां मार्केट गई थी जो वारदात के बाद घर पहुंची लेकिन पिता फरार था। पुलिस ने जांच शुरू ही की थी कि मेट्रो पुलिस ने खबर दी कि हत्यारे पिता मधुर ने हैदरपुर मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने सभी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डिप्रेशन घटना का कारण!

जांच में सामने आया कि हत्यारे पिता की रेगमाल की फैक्ट्री थी जो 6 महीने पहले बंद हो गई थी। तभी से वो डिप्रेशन में थे। कई बार मोटिवेट करने के लिए वीडियो भी देखते थे, लेकिन डिप्रेशन से छुटकारा नहीं मिला। मधुर ने मेट्रो स्टेशन पर जहां आत्महत्या की वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला