2018 से जम्मू-कश्मीर में आतंक मचा रहा जैश का कुख्यात आतंकवादी कैसर कोका एनकाउंटर में ढेर

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सिक्योरिटी फोर्स के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का मोस्ट वांटेड कैसर कोका सहित 2 आतंकवादी ढेर हो गए। कैसर कोका 2018 से घाटी में एक्टिव था।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 12, 2022 3:55 AM IST / Updated: Jul 12 2022, 09:37 AM IST

जम्मू. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक का पर्याय बने जैश के एक आतंकवादी को मार गिराया है। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सिक्योरिटी फोर्स के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का मोस्ट वांटेड कैसर कोका सहित 2 आतंकवादी ढेर हो गए। कैसर कोका 2018 से घाटी में एक्टिव था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के पास से एक यूएसए निर्मित राइफल (एम -4 कार्बाइन), एक पिस्तौल, अन्य हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि यह एनकाउंटर सोमवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के वांडकपोरा इलाके में शुरू हुआ था। पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की सर्चिंग की जा रही थी। तभी आतंकवादयों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी ढेर हो गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान कैसर राशिद कोका और इशाक अहमद लोन के रूप में हुई है।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के कथिततौर पर बीजेपी से संबंधों की NIA से जांच की मांग
जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस (JKPYC) ने यहां भाजपा के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी तालिब हुसैन के साथ भाजपा की कथित 'लिंक' की गहन जांच की मांग की है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, जगदेव गागा और J&KPYC प्रमुख उदय भानु चिब के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता जम्मू शहर के त्रिकुटा नगर इलाके में इकट्ठे हुए और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी तालिब हुसैन के साथ संबंध के लिए भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। यहां मीडिया से बात करते हुए गागा ने कहा कि भाजपा के लश्कर-ए-तैयबा से कथित संबंधों की जांच NIA को करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस कभी भी आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति करने के पक्ष में नहीं रही है। हालांकि, बार-बार आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर वर्तमान परिस्थितियों और भाजपा के साथ उनके संबंधों के कारण सवाल उठाने की जरूरत है।" गागा ने आरोप लगाया कि तालिब हुसैन भाजपा के आईटी सेल का सक्रिय सदस्य था। यह चिंता का विषय है और सुरक्षा में बड़ी चूक है। 

Latest Videos

बता दें कि हुसैन को उसके सहयोगी फैसल अहमद डार के साथ 3 जुलाई को रियासी जिले के दूरस्थ टक्सन ढोक के ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस को सौंप दिया था। इनके पास से दो एके राइफल, एक पिस्टल, सात ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। हालांकि भाजपा ने इस बात से इनकार किया है कि हुसैन पार्टी का सक्रिय सदस्य था। दावा किया कि उसने खुद को एक समाचार पोर्टल के रिपोर्टर के रूप में पेश किया और पार्टी नेताओं को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की साजिश के तहत पार्टी मुख्यालय का दौरा किया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने UAPA के तहत प्रॉपर्टी की कुर्की की मंजूरी दी
जम्मू कश्मीर पुलिस ने चार रेसिडेंसियल बिल्डिंग को कुर्क करने और आतंकवादी गतिविधियों में मदद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तीन वाहनों को जब्त करने की मंजूरी दे दी है।  एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न आदेशों में पुलिस मुख्यालय ने चार आवासीय मकानों को कुर्क करने की मंजूरी दी जो आतंकवादी गतिविधियों को पनाह देने और सहायता प्रदान करने में शामिल थे। इसके अलावा अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले एक दुपहिया सहित तीन वाहनों को जब्त करने की भी मंजूरी दी गई है।

शहर के परिमपोरा इलाके में तीन आवासीय घरों का इस्तेमाल पिछले साल पास के लवेपोरा इलाके में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमले को अंजाम देने में तीन आतंकवादियों को सहायता देने के लिए किया गया था, जिसमें दो कर्मियों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपियों ने आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए कई बार आतंकवादियों को उनके घरों में आश्रय और सभी प्रकार की सहायता दी। शहर के हरवान इलाके के दरबाग में अब्दुल रहमान भट के एक घर का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता था, क्योंकि मकान मालिक का बेटा आशिक हुसैन भट उसमें आतंकवादियों को पनाह दे रहा था।

गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 25 द्वारा मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए डीजीपी जम्मू-कश्मीर ने इन मामलों में अचल/ चल संपत्तियों की कुर्की/ जब्ती की मंजूरी दी है। पिछले वर्ष पुलिस मुख्यालय ने यूएपीए के तहत 75 वाहन, पांच मकान, छह दुकानें, जमीन व नकदी जब्त करने की मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें
Sri Lanka Crisis: 2019 में छिड़े गृहयुद्ध के बाद सबसे बुरे हालात, हर चीज महंगी, वो भी मिल जाए तो किस्मत समझो
युद्ध में पिस रहे मासूम, कोई मलबे में दबा मिला, किसी के माता-पिता मारे गए, जगह-जगह दिख रहे रोते-बिलखते बच्चे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर