ऑपरेशन ऑलआउट: हिजबुल मुजाहिदीन का कभी टॉप लीडर रहा आतंकवादी मेहराजुद्दीन हलवाई एनकाउंटर में ढेर

Published : Jul 07, 2021, 07:32 AM IST
ऑपरेशन ऑलआउट: हिजबुल मुजाहिदीन का कभी टॉप लीडर रहा आतंकवादी मेहराजुद्दीन हलवाई एनकाउंटर में ढेर

सार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में सुरक्षाबलों को एक और सफलता मिली है। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के पुराने शीर्ष कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया गया।  

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली है। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने शीर्ष कमांडरों में शामिल रहे आतंकवादी मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया। आईजी कश्मीर के मुताबिक, यह आतंकवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है।

इलाके में अब भी सर्चिंग
मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में कुछ आतंकवादी किसी घटना को अंजाम देने छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। सेना की 32RR और CRPF की 92BN की संयुक्त टीम ने इलाके की सर्चिंग शुरू की। इसके बाद हुई मुठभेड़ में यह आतंकवादी मारा गया।

ऑपरेशन ऑलआउट
घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षाबल ऑपरेशन ऑलआउट चला रहे हैं। यानी आतंकवादियों को सीधे मौत। लेकिन इस समय भाड़े के आतंकवादी भी एक नई चुनौती बनते जा रहे हैं। चूंकि ये सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल नहीं होते, इसलिए इन्हें पकड़ना या मारना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें
पुलवामाः एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद, 6 महीने में 64 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के कई जिलों के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन खरीदना-बेचना और उड़ाना हर तरह से बैन
इमरान खान के आरोपों को भारत ने नकारा, 23 जून को 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर हुआ था ब्लास्ट
नाइजीरिया: बोर्डिंग स्कूल से 165 छात्रों का अपहरण, बंदूक की नोंक पर उठा ले गए बदमाश

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया