Bipin Rawat Funeral: जनरल रावत व उनकी पत्नी को बेटियों ने दी मुखाग्नि, सेना ने दी 17 तोपों की सलामी

देश के पहले CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी का आज अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार 11 से 2  बजे तक जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 3 कामराज मार्ग में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 2:01 AM IST / Updated: Dec 11 2021, 07:32 AM IST

नई दिल्ली.तमिलनाडु के नीलगिरी में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना(Chopper Crash) में अपनी जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने अंतिम संस्कार के रस्मों को निभाया है। पति-पत्नी को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी। पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुई इस अंत्येष्टि के दौरान सेना ने 17 तोपों की सलामी दी।

इससे पहले शुक्रवार 11 से 2  बजे तक जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 3 कामराज मार्ग में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। दोपहर दो बजे के बाद इनके पार्थिव शरीर को सेना के तीनों अंगों के मिलिट्री बैंड के साथ धौलाकुआं के बरार स्कावयर के लिए रवाना किया गया। दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया गया। यहां उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहें। जनरल रावत की यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स अंतिम संस्कार की व्यवस्था संभाल रही है। बता दें कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।

Latest Videos

(पहली तस्वीर-धारवाड़ के कलाकार मंजूनाथ हिरेमठ(Manjunath Hiremath) ने अपने तरीके से बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी, दूसरी तस्वीर-CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी ने माता-पिता को अंतिम सम्मान दिया। तीसरी तस्वीर रियल हीरो को अंतिम सलामी देने उमड़ी भीड़)

पढे़ UPDATE

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना(Chief Justice of India NV Ramana) ने उन्हें अंतिम सम्मान दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनसुख मां​डविया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पशुपति कुमार पारस ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। 

-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा-ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हम सभी बहुत दुखी हैं। उन्होंने हमेशा सेना के लिए काम किया। चाहे चीन के मामले हो या पाकिस्तान के मामले, हर मोर्चे पर हमेशा डट कर सामना किया। उन्हें अपनी जन्मभूमि से भी बहुत लगाव था।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमने इतने अच्छे सैनिक को खो दिया है। हम आशा करते हैं कि परमात्मा उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दें।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेबिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और रामदास आठवले ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता हरिश रावत ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

-CDS जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का पार्थिव शरीर आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सेना, नेवी और एयरफोर्स के सीनियर ऑफिसर्स पहुंचे। उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजित डोभाल ने भी श्रद्धांजलि दी।

 pic.twitter.com/DFDXFayavH

पीएम सहित तमाम नेताओं और सैन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने CDS जनरल बिपिन रावत समेत सभी 13 शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों ने भी दी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

देशभर में श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी
बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन की खबर देश भर के अखबारों में पहले पन्ने पर रही। ज्यादातर अखबारों ने पेज के 70 प्रतिशत तक हिस्से पर उनकी खबर और उपलब्धियों को छापा। अंग्रेजी के अखबरों टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स ने सीधी हैडलाइन ली है तो हिंदी के अखबार दैनिक भास्कर ने 'राष्ट्रीय शॉक' हैडलाइन बनाई।

यह भी जानें
जनरल रावत को नीलगिरी पहाड़ों में स्थिति डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन पहुंचना था। लेकिन सिर्फ 10 मिनट दूर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। वायु सेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठाई है। नरल बिपिन रावत की मौत के बाद उनके गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

इससे गुरुवार को उनके और 12 अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को सेना के वेलिंगटन अस्पताल से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया। वहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

 pic.twitter.com/ysWIGSEjDk

pic.twitter.com/AOTsmUkHgh

यह भी पढ़ें
CDS Bipin Rawat व अन्य सैनिकों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि के बाद शोकाकुल परिजन से भी मिले
देश के अखबारों का Bipin Rawat को आखिरी सलाम... किसी ने लिखा- राष्ट्रीय शॉक, किसी ने कहा- 'The Last Salute'
CDS Bipin Rawat Chopper Crash: एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे जांच; सामने आया गिरते हेलिकॉप्टर का Video

pic.twitter.com/kFU4J1otIq

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों