जम्मू-कश्मीर: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हथियार ले जा रहा ट्रक पकड़ा

Published : Sep 12, 2019, 12:22 PM ISTUpdated : Sep 12, 2019, 05:30 PM IST
जम्मू-कश्मीर: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हथियार ले जा रहा ट्रक पकड़ा

सार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी। पुलिस ने कठुआ से हथियार ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। इसमें पुलिस को 6 एके-47 राइफल मिली हैं। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी। पुलिस ने कठुआ से हथियार ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। इसमें पुलिस को 4 एके-56, 2 एके 47 राइफल मिलीं हैं। 

जम्मू-कश्मीर एसएसपी ने बताया कि तीन संदिग्ध आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। इनमें से दो आतंकी पुलवामा के हैं, जबकि एक बडगाम का है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर स्थित लखनपुर से ट्रक को पकड़ा है।

हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है। आतंकी लगातार घुसपैठ करने की फिराक में हैं। पाकिस्तानी सेना भी घुसपैठ में आतंकियों की मदद कर रही है। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी खुलासा किया था कि एलओसी के पास करीब 230 आतंकी देखे गए हैं। उन्हें पाकिस्तान में बैठे आकाओं से संदेश मिल रहे हैं।  

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?