दिल्ली में रिक्शा में सफर कर रही पत्रकार से लूट, एएसआई और दो कांस्टेबल हुए सस्पेंड

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिये पुलिस की 25 से ज्यादा टीमें गठित की गई थीं और घटना के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है।

नई दिल्ली (New Delhi). दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में महिला पत्रकार से लूट के मामले में असिसटेंट सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को उनके ढुलमुल रवैये के लिये मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस ने कहा कि उसने इस घटना के संबंध में पूछताछ के लिये आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। आगे पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिये पुलिस की 25 से ज्यादा टीमें गठित की गई थीं और घटना के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है।

Latest Videos

घटना रविवार शाम हुई जब महिला पत्रकार एक ऑटो रिक्शा में घर वापस लौट रही थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह खरीदारी करके ऑटो-रिक्शा से घर लौट रही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। बदमाशों से संघर्ष के दौरान वह ऑटो रिक्शा से नीचे गिर गई और बदमाश वहां से फरार हो गए।

दिल्ली महिला आयोग ने किया नोटिस जारी
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पुलिस को नोटिस जारी कर महिला पत्रकार से लूटपाट के प्रयास की घटना की जांच के बारे में जानकारी मांगी है। आयोग ने नोटिस में कहा है, "यह एक बहुत गंभीर मामला है। लूटपाट और मारपीट की घटनाएं, खासकर महिलाओं और लड़कियों के साथ दिल्ली में तेजी से बढ़ रही हैं।" आयोग ने प्राथमिकी की प्रति, आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए उठाए गए कदम का ब्योरा और घटना से जुड़ा सीसीटीवी का फुटेज पुलिस से मांगा है। पुलिस को नोटिस का जवाब देने के लिए 28 सितंबर तक का वक्त दिया गया है।

भारतीय महिला प्रेस कोर्प पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
वहीं, भारतीय महिला प्रेस कोर्प (आईडबल्यूपीसी) ने भी मंगलवार को पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि पुलिस को दोषियों को तुरंत पकड़कर ऐसे अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करने का संदेश देना चाहिये।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान