भारत-इंग्लेंड पंचवां टेस्टः मुकाबले से पहले मैदान पर ये क्या हो गया, अंग्रेज क्यूरेटर पर भड़के भारतीय कोच गौतम गंभीर

Published : Jul 30, 2025, 12:26 AM IST
Aakash Chopra on Gautam Gambhir

सार

Aakash Chopra on Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट की टक्कर हमेशा से ही रोमांच, तनाव और इतिहास से भरी रही है। अब जब पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच ओवल में गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, उससे पहले ही मुकाबले का तापमान और बढ़ गया है।

Aakash Chopra on Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मैदान में होने वाला घमासान और प्रतिद्वंदिता हमेशा से रोमांचक और तनावपूर्ण रही है। दोनों टीमें ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ कड़ा मुकाबला करती रही हैं। ऐसे में 2025 की मौजूदा सीरीज़ भी इसका अपवाद कैसे हो सकती है? अब ओवल में गुरुवार से शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस ने सुर्खियां बटोरीं है।

भारतीय टीम इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगी

यह घटना तब हुई जब भारतीय टीम को अभ्यास के दौरान पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा गया। गंभीर ने क्यूरेटर की ओर उंगली उठाते हुए कहा, “तुम हमें नहीं बताओगे कि क्या करना है।”भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि खिलाड़ी रबर स्टड्स पहने थे और पिच का मुआयना कर रहे थे, लेकिन क्यूरेटर ने आपत्ति जताई। हालांकि, भारतीय टीम इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगी। ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लेंड के बीच इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: PM Modi Speech on Operation Sindoor: संसद में पीएम मोदी के स्पीच की 15 बड़ी बातें

आकाश चोपड़ा ने इस घटना पर कसा तंज

मैनचेस्टर में हुए इससे पिछले मुकाबले में भारतीय टीम हार की कगार पर पहुंच गई थी लेकिन भारत इस मुकाबले को ड्रा कराने में कामयाब रहा। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस घटना पर तंज कसते हुए कहा कि क्यूरेटर ने गंभीर को पिच से 25 मीटर दूर रहने को कहा और उनके जूतों में स्पाइक्स होने या न होने की परवाह नहीं की।

2023 एशेज की एक तस्वीर का किया जिक्र

चोपड़ा ने 2023 एशेज की एक तस्वीर का जिक्र किया, जिसमें यही क्यूरेटर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकलम के साथ पिच पर खड़े थे। उन्होंने सवाल उठाया, “अलग-अलग लोगों के लिए अलग नियम क्यों?” चोपड़ा ने क्यूरेटर के रवैये को ‘टची’ और ‘साल्टी’ करार दिया, जिससे भारत-इंग्लैंड प्रतिद्वंदिता में एक और नया विवाद जुड़ गया है। इस बीच, चोपड़ा ने पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले तीन मुकाबले खेल चुके जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल होना चाहिए।

भारतीय कोच गंभीर ने दावा किया है कि सभी तेज गेंदबाज फिट हैं, लेकिन चोपड़ा को मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, और अर्शदीप सिंह की फिटनेस पर संदेह है।उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि सिराज शत-प्रतिशत फिट हैं या नहीं। आकाश दीप और अर्शदीप की उपलब्धता भी स्पष्ट नहीं है।”मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में भारत ने हार की कगार से वापसी कर ड्रॉ हासिल किया था, और अब ओवल में सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला होने जा रहा है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ हमेशा से दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए भावनात्मक रोलरकोस्टर रही है। 1950 के दशक से लेकर अब तक, दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती आई हैं।

इस बार भी, गंभीर और क्यूरेटर के बीच तनातनी ने इस प्रतिद्वंदिता में मसाला जोड़ा दिया है। ओवल टेस्ट में भारत न केवल जीत के लिए खेलेगा, बल्कि यह भी साबित करना चाहेगा कि वह मैदान के अंदर और बाहर दबाव में नहीं झुकता।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा