August Bank Holiday 2025: अगस्त में लगभग 15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सारे काम, देखें पूरी डिटेल

Published : Jul 29, 2025, 11:51 PM IST
अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

सार

August Bank Holiday 2025: अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों में कई त्योहार और खास मौके आने वाले हैं, जिनकी वजह से कई दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, अगस्त में लगभग आधे महीने तक कहीं न कहीं बैंक बंद रह सकते हैं।

August Bank Holiday 2025: अगस्त का महीना छुट्टियों से भरपूर रहेगा और इसका असर बैंकिंग सेवाओं पर भी पड़ेगा। देशभर के अलग-अलग राज्यों में धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहारों के चलते कई दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। कुछ दिन राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित हैं, जिन पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य छुट्टियां राज्यों के विशेष पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखकर तय की गई हैं। ऐसे में अगर आप अगस्त में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो इन छुट्टियों की सूची जरूर देख लें।

अगस्त 2025 में बैंक किस-किस दिन रहेंगे बंद?

3 अगस्त (रविवार) – केर पूजा (त्रिपुरा): इस दिन त्रिपुरा में केर पूजा के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

8 अगस्त (शुक्रवार) – टेंडोंग लो रम फाट (सिक्किम, ओडिशा): इस लोक त्योहार के अवसर पर सिक्किम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन (उत्तर भारत): उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में रक्षाबंधन के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

13 अगस्त (बुधवार) – देशभक्त दिवस (मणिपुर): मणिपुर में देशभक्ति दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस (संपूर्ण भारत): यह राष्ट्रीय अवकाश है। देशभर के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे।

16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी: कई राज्यों में जन्माष्टमी पर बैंक बंद रहेंगे। साथ ही,

पारसी नववर्ष (गुजरात, महाराष्ट्र) के कारण इन दो राज्यों में भी बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।

26 अगस्त (मंगलवार) – गणेश चतुर्थी (कर्नाटक, केरल): इस पर्व के अवसर पर दोनों राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी के अवसर आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

28 अगस्त (गुरुवार) – नुआखाई (ओडिशा, पंजाब, सिक्किम): पारंपरिक पर्व नुआखाई के मौके पर इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  PM Modi Speech on Operation Sindoor: संसद में पीएम मोदी के स्पीच की 15 बड़ी बातें

आज ही निपटा लें सारे काम

इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लोग अपने बैंक के काम पहले से निपटा लें। हालांकि, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम जैसे डिजिटल तरीके चलते रहेंगे, लेकिन अगर आपको बैंक की शाखा में जाकर कोई काम करना है तो छुट्टियों से पहले या बाद में जाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड