चौथी पास एक राजा था, राजा बड़ा दोस्तबाज था...रामलीला मैदान में केजरीवाल ने मोदी पर तंज कसते हुए सुनाई कहानी

Published : Jun 11, 2023, 03:59 PM ISTUpdated : Jun 11, 2023, 04:00 PM IST
 arvind kejriwal

सार

अब मोदीजी कह रहे हैं कि फ्री की रेवड़ी बांटी जा रही है। गरीबों के हाथ में अगर चार मुफ्त की रेवड़ी ही रख दी तो कौन सा बुरा हो गया।

AAP Rally Ram Leela Maidan: देश की राजधानी दिल्ली में नौकरशाही पर केंद्र के नियंत्रण के लिए मोदी सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी आंदोलित है। रविवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली आयोजित की गई। रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए चौथी पास दोस्तबाज राजा की कहानी सुनाते हुए तंज भी कसे। केजरीवाल ने बिना प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए, कहानी कहकर खूब खरीखोटी सुनाई और देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

एक चौथी पास राजा था, वह बड़ा दोस्तबाज था...

रैली में लोगों को कहानी सुनाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक पुराने देश में दोस्तबाज राजा था। वह दोस्ती बहुत अच्छे तरीके से निभाता था। चौथी पास राजा ने एमए की फर्जी डिग्री ले ली। वह धीरे-धीरे अहंकारी होता गया। वह किसी की सलाह पर नोटबंदी कर दिया। किसी के कहने पर किसानों के लिए कानून लेकर आ गया। 750 किसान मर गए तो एक साल बाद उन कृषि कानूनों को वापस लिया। एक बार महामारी आई तो लोगों से थाली-चम्मच बजवा दी। केजरीवाल ने बताया कि लेकिन राजा बहुत दोस्तबाज था। अपने दोस्तों का बहुत ख्याल रखता था। एक दोस्त ने 12 हजार करोड़ रुपये चोकरी कर लिए तो उसे राजा ने देश से बाहर भगा दिया। एक दोस्त ने 20 हजार करोड़ रुपये चोरी किए तो उसे भी देश से बाहर भागने में खूब मदद की। एक उसका करीबी दोस्त था, जिस पर राजा बहुत अधिक मेहरबान था। उसे देश के खदान, सारे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जमीन सब बेच दिया। मजाल था कि राजा के किसी दोस्त पर आंच आ जाए। राजा के एक दोस्त के खिलाफ खिलाड़ियों ने आरोप लगाए लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। राजा के एक और दोस्त के बेटे ने किसानों को कुचल दिया। लेकिन दोस्ती नहीं छोड़ी। क्योंकि राजा बहुत दोस्तबाज था।

पीएम मोदी को किया चैलेंज...

केजरीवाल ने रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2002 में वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें थे और 12 साल रहे। 2014 में वह देश के प्रधानमंत्री बनें और नौ साल हो चुके हैं। उन्होंने 21 साल तक सत्ता की कमान संभाली। मैं 2015 में मुख्यमंत्री बनों। मुझे दिल्ली की कमान मिले 8 साल हो गए। मैं मोदी को चैलेंज करता हूं कि उनके 21 साल बनाम मेरे 8 साससल को देख लें...पता चल जाएगा कि किसने अच्छा किया है। दिल्ली में सभी अच्छा काम करने से मोदी सरकार ने केवल रोका है। हमनें मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त बिजली दी। अब मोदीजी कह रहे हैं कि फ्री की रेवड़ी बांटी जा रही है। गरीबों के हाथ में अगर चार मुफ्त की रेवड़ी ही रख दी तो कौन सा बुरा हो गया। मोदीजी आपने तो अपने दोस्त को पूरा रेवड़ा ही दे दिया। केंद्र सरकार उसको सौंप दी, पूरा देश उठाकर उसे दे दिया।

केंद्र सरकार के खिलाफ क्यों केजरीवाल ने खोला मोर्चा?

आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों की ट्रांसफर, पोस्टिंग और विजिलेंस का अधिकार राज्य सरकार को दिया था। पहले इस मामले में उपराज्यपाल के पास अंतिम फैसला लेने की शक्ति थी। केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पटल दिया और ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले में उपराज्यपाल को बड़ी शक्ति दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के इस अध्यादेश के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने इस मामले में समर्थन के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की है। केजरीवाल का कहना है कि सभी विपक्षी दल मिलकर अध्यादेश पर लाए गए विधेयक को राज्य सभा में रोक सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

बृजभूषण की गाड़ियों में पहलवानों को रात में बाहर भेजा जाता, चीफ कोच को थी जानकारी...गीता फोगाट के फिजियोथेरेपिस्ट का सनसनीखेज खुलासा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली