पश्चिम बंगाल में एक रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने के लिए पटरी पर गर्दन रखकर लेटे एक व्यक्ति को आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने बचा लिया। घटना का वीडियो सामने आया है।
नई दिल्ली। पटरी पर गर्दन रख एक व्यक्ति लेटा हुआ था। एक तेज रफ्तार ट्रेन उसकी ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान एक चमत्कार हुआ। RPF(Railway Protection Force) की कांस्टेबल के सुमति बिजली सी फुर्ती से उसके पास पहुंची। उसने आत्महत्या करने जा रहे शख्स को पटरी से हटाया और उसकी जान बचा दी।
यह घटना पश्चिम बंगाल में एक रेलवे स्टेशन पर हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर पर आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की जमकर तारीफ हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर खड़ा है।
प्लेटफॉर्म से उतरकर पटरी पर लेट गया शख्स
वह बड़ी बेसब्री से इधर-उधर देखता है, मानों किसी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा हो। उस वक्त प्लेटफॉर्म खाली था, अन्य यात्री नहीं दिख रहे थे। वह व्यक्ति अचानक प्लेटफॉर्म से उतरता है और एक पटरी पार कर दूसरी पटरी के पास पहुंच जाता है। वह पटरी पर गर्दन रखकर सो जाता है।
10 सेकंड की देर होती तो उठाना पड़ता शव
इसी दौरान सामने के प्लेटफॉर्म पर मौजूद महिला कांस्टेबल उस व्यक्ति को देख लेती हैं। वह तुरंत पटरी पर पहुंचती हैं और जान देने जा रहे शख्स को खींचकर पटरी से हटाती हैं। इसी दौरान प्लटफॉर्म पर मौजूद दो लोग भी कांस्टेबल को देखते हैं और वे भी मदद के लिए पहुंच जाते हैं। कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या करने जा रहे शख्स को पटरी से हटाने के 10 सेकंड के अंदर ही तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरती है। अगर 10 सेकंड की देर होती तो उस व्यक्ति की लाश हो पटरी से हटाना होता।
वीडियो में दिख रहा है कि महिला कांस्टेबल दो और लोगों की मदद से उस व्यक्ति को प्लेटफॉर्म के पास ले जाती हैं। इसके बाद उसे खींचकर प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाता है।