दिल्ली-पंजाब के बाद AAP की केरल में एंट्री, जानिए टी-20 पार्टी के बारे में जिससे Kejriwal ने किया है गठबंधन

दिल्ली व पंजाब में फतह के बाद अब आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों में अपना पांव पसारने लगी है। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों में तैयारियों के बीच आप ने केरल में भी एंट्री मार ली है। यहां पार्टी ने ट्वेंटी-20 पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। 

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)की आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) एक कॉर्पोरेट समूह द्वारा समर्थित एक छोटी पार्टी के साथ गठबंधन के साथ केरल में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। ट्वेंटी-20 (Twenty-Twenty Party) ने सात साल पहले केरल के किझाक्कम्बलम (Kizhakkambalam)में पंचायत का नियंत्रण हासिल किया, 19 में से 17 वार्डों में जीत हासिल की थी। पार्टी एर्नाकुलम (Ernakulam) स्थित अन्ना-काइटेक्स समूह (Anna-Kitex Group)की कंपनियों की सीएसआर विंग है, जिसने 2015 में राजनीतिक मैदान में प्रवेश किया। पिछले साल, उसने तीन पड़ोसी पंचायतों में जीत हासिल की और विधानसभा चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा की है।

केजरीवाल ने किया टी-20 पार्टी से गठबंधन का ऐलान

Latest Videos

गठबंधन की घोषणा करते हुए, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया: मुझे केरल की ट्वेंटी 20 पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। साबू जैकब (Sabu Jacob) (काइटेक्स ग्रुप के एमडी और ट्वेंटी 20 के मुख्य समन्वयक) एक बड़े उद्योगपति हैं, लेकिन उन्होंने एक छोटी पंचायत में काम करने का फैसला किया। वह बदल गया। पंचायत के ₹36 लाख के घाटा को उन्होंने ₹14 करोड़ की एफडी में बदल दिया है। हम सब मिलकर केरल को बदलेंगे।'

केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में जो चुनाव लड़ा - हमारे पास पैसे, लोग या उम्मीदवार नहीं थे। अन्य पार्टियों में तीन बार विधायक और चार बार के विधायक थे ... शीला दीक्षित थीं। शालीमार बाग में हमारी एक गृहिणी थी। मॉडल टाउन के एक छात्र, अखिलेश त्रिपाठी ने चार बार के विधायक को हराया। केजरीवाल ने दिल्ली में जीत के बाद पंजाब का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली नकल करते हुए उन लोगों ने पंजाब को जीता। उन्होंने बताया कि क्या आप जानते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को किसने हराया? बताया कि चन्नी को हराने वाला एक मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला तकनीशियन है। 

दिल्ली, पंजाब के बाद कई राज्यों में पैठ की कोशिश

केजरीवाल का दक्षिण भारत में प्रवेश इस साल की शुरुआत में पंजाब में उनकी भारी जीत के बाद हुआ है। उसी चुनाव में, पार्टी ने गोवा में अपना खाता खोला और इस साल के अंत में होने वाले राज्य चुनावों में गुजरात में पैर जमाने की उम्मीद कर रही है। दशकों से, केरल में वामपंथी नेतृत्व वाले एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के बीच बारी-बारी से सरकार बनी है। लेकिन पिछले चुनाव में सत्ताधारी को वोट देने की परंपरा को तोड़ते हुए केरल ने पिनाराई विजयन सरकार को दूसरा कार्यकाल दिया था।

ये भी पढ़ें : 

भारत के गेहूं निर्यात ban के खिलाफ G-7 के कृषि मंत्रियों का ग्रुप, ओजडेमिर बोले-हर कोई ऐसा करे तो संकट बढ़ेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले-बीजेपी नकली हिंदुत्व वाली पार्टी, देश को कर रही गुमराह

त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'