सार

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की राजनीतिक जंग अपने चरम पर है। बीजेपी लगातार शिवसेना को घेरते हुए बाला साहेब ठाकरे के आदर्शाें को दरकिनार करने का आरोप लगाती रही है। अब शिवसेना ने बीजेपी को फर्जी हिंदुत्ववादी पार्टी करार दिया है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को ललकारा है। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को देश को गुमराह करने वाली एक नकली हिंदुत्व पार्टी करार दिया है। ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी की हिंदुत्व साख पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदुत्व की बात करते हैं और महबूबा मुफ्ती से समझौता करते हैं। यह देश को गुमराह करने वाले लोग हैं। कभी भी देश के आजादी के आंदोलन में शामिल नहीं रहे आरएसएस, जो उनकी मातृसंस्था है, के आइडियोलॉजी पर चलती है। 

पार्टी बाल ठाकरे के नक्शेकदम पर चल रही

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी फर्जी हिंदुत्व पार्टी है जो देश को गुमराह कर रही है। देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री) उनके हिंदुत्व के बारे में बोल रहे थे। हमने उनको निकाल बाहर कर दिया। उन्हें लगता है कि वे हिंदुत्व के रक्षक हैं। महाराष्ट्र के लोगों के बारे में बीजेपी का क्या कहना है? वे कौन हैं? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी केवल झूठ फैला रही है। शिवसेना कभी भी बाल ठाकरे के आदर्शों से दूर नहीं गई। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नक्शेकदम पर हर पल चल रही है।

उन्होंने बीजेपी पर पलटवार किया कि आपकी मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कभी भी स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं रही है। संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन मेरे दादा द्वारा बनाया गया था और मेरे पिता और उनके भाई श्रीकांत ने सहायता प्रदान की थी। लेकिन भारतीय जनसंघ इस आंदोलन से बाहर रहा। आरएसएस भाजपा का वैचारिक स्रोत है।

हनुमान चालीसा पढ़ने क्या जाएंगे राहुल भट के घर?

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राहुल भट (कश्मीरी पंडित) को एक सरकारी कार्यालय में मार दिया गया। चरमपंथी आए और उसे मार डाला। क्या आप वहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे?
मुख्यमंत्री ने कहा, "वे कहते हैं कि हम कांग्रेस के साथ गए। हम खुले तौर पर गए। आपके सुबह के शपथ ग्रहण के बारे में क्या? हां, हम राकांपा के साथ गए थे। अगर वे आपके साथ होते, तो आप नवाब मलिक जैसे लोगों की प्रशंसा करते।"

दरअसल, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को 23 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।

शिवसेना के दिल में राम...

मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी हिंदुत्ववादी पार्टी बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती के साथ गठबंधन किया। मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के दिल में राम है। वह 15 जून को उत्तर प्रदेश के अयोध्या भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं 31 साल की उम्र में आपसे बात कर रहा हूं। बेरोजगारी और महंगाई है, आप तय करें कि आपको कौन सी सरकार चाहिए। समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश हो रही है। क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो घरों में आग लगाए या यह सुनिश्चित करता है कि आपके घर में आग जलाई जाए। हमारे दिल में राम हैं और हम चाहते हैं कि आपके हाथ में काम हो।

ये भी पढ़ें : 

त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

त्रिपुरा में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, तय करने के लिए शाह के खास सिपहसलार भूपेंद्र यादव पहुंचे अगरतला