ईडी का दावा AAP को विदेशों से मिला 7 करोड़ रुपये का फंड, केजरीवाल की पार्टी बोली-हार रहे पीएम मोदी एजेंसियों से करा रहे साजिश

आप ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में सभी 20 सीट हार रही बीजेपी अब ईडी के माध्यम से राजनैतिक हमले करा रही है।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 20, 2024 1:59 PM IST / Updated: May 21 2024, 12:47 AM IST

AAP foreign funding: दिल्ली शराब कांड और स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि आम आदमी पार्टी पर ईडी ने एक और आरोप लगाया है। ईडी ने कहा कि आप को 2014 से 2022 के बीच विदेशों से करीब 7 करोड़ रुपये फंड मिले हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने ईडी के आरोपों को बीजेपी की साजिश बताया है। आप ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में सभी 20 सीट हार रही बीजेपी अब ईडी के माध्यम से राजनैतिक हमले करा रही है।

क्या है ईडी का आप के विदेशी फंड वाला दावा?

दरअसल, ईडी ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजकर दावा किया है कि 2014 से 2022 तक आम आदमी पार्टी को विदेशी फंड मिले हैं। यह फंड मिलना, एफसीआरए नियमों का उल्लंघन है। भारत में मौजूदा कानून के तहत राजनीतिक दल विदेशी फंड नहीं ले सकते। ईडी का कहना है कि डोनर्स ने एक जैसे पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन नंबर के साथ-साथ ई-मेल आईडी भी दर्ज कराईं। गृह मंत्रालय की एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार, विदेश में रहने वाले 155 लोगों ने 404 मौकों पर 1.02 करोड़ रुपये का दान दिया।

ईडी ने दावा किया है कि प्रत्येक दान केवल 55 पासपोर्टों में से एक से जुड़ा हुआ है। AAP ने प्रतिबंधों से बचने के लिए डोनर्स की पहचान छिपाई और धन को सीधे आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के खाते में भेज दिया।

जांच एजेंसी की मानें तो यह मामला पूर्व आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा से जुड़े ड्रग तस्करी मामले की पूछताछ के दौरान सामने आया है। खैरा अभी कांग्रेस में हैं। ईडी ने यह भी दावा किया है कि खैरा के घर रेड के दौरान मिले दस्तावेजों में उन डोनर्स के नाम वाला डॉक्यूमेंट्स भी था, जिन्होंने आम आदमी पार्टी को विदेशी चंदा दिया। कुछ धनराशि कथित तौर पर अन्य AAP नेताओं द्वारा व्यक्तिगत उपयोग के लिए निकाल ली गई थी। यह फंड अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड आदि देशों से आए हैं।

आप ने कहा-पीएम मोदी हार के डर से एजेंसियों का कर रहे इस्तेमाल

ईडी के दावे के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव हार रहे हैं। पंजाब और दिल्ली में सभी 20 सीटों पर हार देखकर पीएम मोदी, ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक हमले के लिए कर रहे हैं। शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल मामले की विफलता के बाद, अब भाजपा इस मामले को वापस ले आई है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा दिल्ली और पंजाब की बीस सीटें हार रही है। लेकिन यह सब नहीं होने वाला है। आतिशी ने कहा कि यह ईडी की कार्रवाई नहीं है बल्कि भाजपा की है। आतिशी ने कहा कि उनकी पार्टी के खिलाफ आरोप 11 साल पुराने मामले से जुड़े हैं और इस मामले में सभी जवाब ईडी, केंद्रीय जांच ब्यूरो, गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग को दिए जा चुके हैं। यह आप को बदनाम करने की मोदी की साजिश है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव से पहले ऐसा करती है। अगले चार दिनों में और कई झूठ लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

लाहौल और स्पीति में कंगना रनौत का हुआ विरोध, सड़क पर लोगों ने दिखाए काले झंडे

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
Doda Terror Attack : खतरनाक थे आतंकियों के मंसूबे, पहले से ही सेट किया था टारगेट
NEET 2024 पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे कई गंभीर सवाल
अब होगा हिसाब! 60 लोगों की टास्क फोर्स पता लगाएगी कैसे UP में हुआ भाजपा का बंटाधार
Delhi Water Crisis: त्राहिमाम-त्राहिमाम-त्राहिमाम, AAP सरकार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा