दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में AAP को बनाया जाएगा आरोपी, देश के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी का नाम आरोप पत्र में...

जांच एजेंसी का यह फैसला देश का अनोखा मामला होगा। भारत के इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक दल को किसी भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया जाएगा।

Delhi Excise Policy case: दिल्ली आबकारी नीति केस में अब आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा। जांच एजेंसी ने कोर्ट में बताया कि अपनी चार्जशीट में वह आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने जा रही है। जांच एजेंसी का यह फैसला देश का अनोखा मामला होगा। भारत के इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक दल को किसी भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया जाएगा।

दरअसल, दिल्ली शराब नीति केस में ईडी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, संजय सिंह व अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं को अरेस्ट कर चुकी है। लेकिन राज्यसभा सांसद संसद सिंह जमानत पर बाहर आ चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया हुआ है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए राहत देते हुए अंतरिम जमानत दी है। अब दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी ने यह बताया कि वह आम आदमी पार्टी को ही आरोपी बनाएगी। इसके लिए वह एक पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी। ईडी के इस फैसले से इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी राजनैतिक दल को आरोपी बनाया गया हो।

Latest Videos

चुनाव प्रचार के लिए जमानत पर केजरीवाल

21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया था। अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में लेकर गए थे लेकिन कोर्ट ने गिरफ्तारी पर कोई राहत नहीं दी। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए चैलेंज किया था। लोकसभा चुनाव और गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी से जवाब मांगा लेकिन प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कोर्ट ने राहत देने का फैसला किया। कोर्ट के राहत देने के ऐलान के बाद ईडी ने विरोध दर्ज कराया लेकिन सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि 21 दिनों में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है और अरविंद केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख हैं। कोर्ट ने कहा कि ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के करीब डेढ़ साल तक वह बाहर ही थे लेकिन चुनाव के ऐन वक्त पर उनको गिरफ्तार किया गया। उनको पहले या बाद में भी अरेस्ट किया जा सकता था। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है।

यह भी पढ़ें:

AAP का कबूलनामा: स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में अरविंद केजरीवाल के विभव कुमार ने किया था दुव्यर्वहार

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025