वाराणसी से नामांकन दाखिल कर पीएम ने किया शक्ति प्रदर्शन, जानें एनडीए के कौन-कौन नेता रहें मौजूद

Published : May 14, 2024, 02:32 PM ISTUpdated : May 14, 2024, 02:33 PM IST
Narendra Modi files nomination from Varanasi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने गंगा नदी के घाट पर और काल भैरव मंदिर में पूजा की। 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया। भाजपा और एनडीए के कई बड़े नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। पर्चा दाखिल करने से पहले पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा नदी की पूजा की। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा की।

नरेंद्र मोदी ने चार प्रस्तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री भी थे। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 'मुहूर्त' निकाला था। नरेंद्र मोदी के अन्य तीन प्रस्तावक बैजनाथ पटेल (ओबीसी), लालचंद कुशवाह (ओबीसी) और संजय सोनकर (दलित) थे।

 

 

नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद थे ये बड़े नेता

नामांकन दाखिल कर जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस से निकलने के तुरंत बाद पीएम कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करते देखे गए। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मौजूद थे।

 

 

इसके साथ ही कोनार्ड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, रामदास अठावले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस और भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा नदी की पूजा की। उन्होंने काल भैरव मंदिर में भी पूजा की।

 

 

यह भी पढ़ें- Narendra Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, साथ मौजूद रहे योगी आदित्यनाथ

वाराणसी से तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने किया नामांकन

नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। 2014 में उन्होंने सबसे पहले यहां से पर्चा भरा था। उस समय वह पीएम पद के उम्मीदवार थे। नरेंद्र मोदी वाराणसी से जीते और प्रधानमंत्री बनें। इसके बाद वह 2019 में भी यहां से चुनाव लड़े और बड़ी जीत हासिल की। वाराणसी में सातवें चरण में चुनाव हो रहा है। यहां 1 जून को वोटों की गिनती होगी।

PREV

Recommended Stories

Year Ender 2025: 6 तस्वीरें जिन्हें देख कांप उठा 140 करोड़ भारतीयों का कलेजा
रेल का किराया बढ़ा, लेकिन सुविधाएं कहां हैं? यात्रियों का गुस्सा