तो आम आदमी पार्टी छोड़ देगी राजनीति, अरविंद केजरीवाल ने आखिर क्यों दिया भाजपा को खुला चैलेंज

दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है। आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को इन चुनावों को लेकर खुला चैलेंज दिया। केजरीवाल ने कभी मोदी को धिक्कारा तो कभी हाथ जोड़कर विनती की। 

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election) को लेकर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के भाषण की याद दिलाते हुए चेताया है कि जरूरी नहीं है कि मोदी सरकार या आम आदमी सरकार हमेशा रहेगी। उन्होंने भाजपा पर छोटी सी पार्टी से डरने का आरोप लगाते हुए चैलेंज दिया कि समय पर एमसीडी चुनाव करके दिखाओ और जीतकर दिखाओ। ऐसा हुआ तो आम आदमी पार्टी राजनीति छोड़ देगी।
 
अटलजी की 1996 में कही बात याद दिलाई 
केजरीवाल ने कहा- मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर विनती है कि कल बीजेपी रहेगी या नहीं रहेगी, आम आदमी पार्टी रहेगी या नहीं रहेगी मोदी जी रहेंगे या नहीं रहेंगे। कोई जरूरी नहीं है। देश बचना चाहिए।' गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1996 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में कहा था कि सत्ता का खेल तो चलता रहेगा, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए। इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।'

वे हार से बचने के लिए चुनाव आगे बढ़ा रहे 
केजरीवाल ने कहा कि छोटे से एमीसीडी चुनाव में हार से बचने के लिए वे इसे आगे बढ़ा रहे हैं। वो कह रहे हैं कि हम तीनों नगर निगम एक करने जा रहे हैं। कल को गुजरात का नगर निगम चुनाव होगा, तब भी आयोग को एक चिट्ठी लिख देंगे कि हम गुजरात और महाराष्ट्र को एक करने जा रहे हैं इसीलिए चुनाव मत कराओ। फिर लोकसभा चुनाव में हार का डर हुआ तो चिट्ठी लिख देंगे कि हम तो संसदीय व्यवस्था खत्म करके राष्ट्रपति सिस्टम लाने जा रहे हैं इसे टाल दीजिए। केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या इस तरह से चुनाव टाले जा सकते हैं? केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि कल बीजेपी रहेगी या नहीं रहेगी, आम आदमी पार्टी रहेगी या नहीं रहेगी, मोदी जी रहेंगे या नहीं, केजरीवाल रहेगा या नहीं रहेगा। लेकिन देश रहना चाहिए। एक छोटे से चुनाव को जीतने के लिए आप देश की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लानत है। केजरीवाल ने कहा- मैं चैलेंज करता हूं बीजेपी को अगर हिम्मत है तो चुनाव टाइम पर कराकर दिखाओ और जीतकर दिखा दो हम राजनीति छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें कर्नाटक के मंदिरों में मुस्लिमों को दुकानें लगाने की मनाही, हिजाब विवाद के बाद समितियों ने लिया फैसला

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos