दिल्ली के मेयर के चुनाव को लेकर सोमवार को आप और बीजेपी ने एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कड़ाके की ठंड में दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच जारी भिड़ंत के चलते राजनीति गर्म है। सोमवार को आम और भाजपा कार्यकर्ता मेयर चुनाव को लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से खूब नारेबाजी की गई और विरोध मार्च निकाला गया।
6 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए एमसीडी सदन की बैठक हुई थी, लेकिन हंगामा होने के चलते चुनाव नहीं हो सका था। नए चुने गए पार्षद शपथ ग्रहण भी नहीं कर पाए हैं। सोमवार को आप समर्थकों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च किया।
भाजपा मुख्यालय के बाहर आप ने किया विरोध प्रदर्शन
एमसीडी हाउस में उपराज्यपाल द्वारा नामित सदस्यों को चुने गए पार्षदों से पहले शपथ दिलाए जाने को लेकर आप ने भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आप के नेताओं ने बीजेपी पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। आप के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद, आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और पार्टी नेता आदिल अहमद खान ने किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास तक निकाला मार्च
दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च किया और आप पार्षदों को निलंबित करने की मांग की। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आप के पार्षदों ने उनकी पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर हमला किया।
बीजेपी सांसद परवेश ने कहा, "हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि सीएम केजरीवाल गुंडे नगर पार्षदों को निलंबित नहीं करते। हमारी महिला नगर पार्षदों के साथ मारपीट करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई। ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। हम एलजी से गुंडे पार्षदों को निलंबित करने का अनुरोध करते हैं।"
क्या हुआ था 6 जनवरी को
मेयर चुनाव के लिए दिल्ली के सिविक सेंटर में MCD सदन की बैठक हुई थी। पीठासीन अधिकारी ने उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने की बात की। आप के पार्षदों ने इसका विरोध किया और हंगामा करने लगे। आप के पार्षदों ने कहा कि भाजपा मनोनीत सदस्यों से मेयर चुनाव में वोटिंग करवाना चाहती है। आप के पार्षद पीठासीन अधिकारी के टेबल के पास पहुंच गए और नारेबाजी व हंगामा करने लगे। इस दौरान हाय..हाय.. के नारे लगाए गए। बीजेपी के पार्षदों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा शांत करने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया। हंगामे के दौरान आप के पार्षद प्रवीण कुमार का अंगूठा टूट गया। उनके हाथ से खून निकलने लगा। आप के पार्षदों पर भाजपा ने पार्टी की महिला पार्षदों के साथ मारपीट करने और ब्लेड मारकर उन्हें जख्मि करने का आरोप लगाया था। हंगामे के चलते एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में मुख्यमंत्री स्टालिन ने कही ऐसी बात कि तैश में आ गए महामहिम, उठे और बाहर निकल गए...
बता दें कि मेयर पद के लिए मुकाबला आप और बीजेपी के बीच है। मेयर के चुनाव के अलावा डिप्टी मेयर का भी चुनाव होगा। पिछले साल नवंबर दिसंबर में एमसीडी का चुनाव हुआ था। 250 सीटों के लिए हुए चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी को सिर्फ 104 सीटें मिली थी। भाजपा ने रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कमल बागरी को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने डॉ. शेली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में नंगे बदन वाले बच्चे को राहुल गांधी ने घुमाया, उल्टा जनेऊ पहनाने के लिए विहिप ने साधा निशाना