विधानसभा चुनाव: कमर पर कुल्हाड़ी बांधकर वोट लेने आया था ये नेता, नहीं था किसी का खौफ

Published : Oct 24, 2019, 09:10 AM IST
विधानसभा चुनाव: कमर पर कुल्हाड़ी बांधकर वोट लेने आया था ये नेता, नहीं था किसी का खौफ

सार

आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद हाथ में फरसा (एक प्रकार की कुल्हाड़ी) लेकर प्रचार किया था। आप नेता का ये रूप सुर्खियां बना था। इस फोटो को देख लोग हैरान थे, उनका चुनाव करने का ये अनोखा तरीका लोगों को सोच में डाल देता था।

चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद हाथ में फरसा (एक प्रकार की कुल्हाड़ी) लेकर प्रचार किया था। आप नेता का ये रूप सुर्खियां बना था। इस फोटो को देख लोग हैरान थे, उनका चुनाव करने का ये अनोखा तरीका लोगों को सोच में डाल देता था।

लेकिन जयहिंद के इस स्वैग की एक खास वजह है। इस साल सितंबर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक विवादित टिप्पणी की थी। उसी को ध्यान में रखते हुए जयहिंद ने बुधवार को घोषणा की कि वह एक 'फरसा' (कुल्हाड़ी) लेकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। हरियाणा में 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए हैं। 

AICC के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 10 सितंबर को खट्टर की जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान हिसार जिले के हांसी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया था। बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने गर्दन काटने की बात कही थी।

खट्टर ने कहा था गर्दन काट दूंगा 

दरअसल इस वीडियो में कुछ समर्थक खट्टर के सिर चांदी का ताज पहना रहे थे जिसे देख खट्टर ने कहा था- क्या कर रहे हो गर्दन काट दूंगा तुम्हारी। यह वीडियो तब जमकर वायरल हुआ था। हालांकि आप पार्टी ने इसे मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा। ऐसे में जयहिंद खट्टर के बयान का विरोध कर जनता को लुभाने की कोशिश करते रहे।


हथियार लेकर प्रचार की अनुमति नहीं

इस पर जयहिंद ने कहा था, सीएम ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी थी इसलिए उनके इस बयान को लोगों के दिलों में जिंदा रखने के लिए मैं कुल्हाड़ी लेकिन प्रचार करूंगा। हालांकि कोई भी धारदार हथियार या असलहा के साथ चुनाव में मान्य नहीं है लेकिन नवीन जयहिंद इस पर लोगों से कहते रहे हैं कि वह चिंता न करें वो किसी से नहीं डरते और ऐसा कभी-कभी करेंगे। 

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)
 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!