बीजेपी सरकार से नहीं संभल रहा कश्मीर, एक बार फिर कश्मीरी पंडित पलायन को हुए मजबूर: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी की जनाक्रोश रैली में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कश्मीरी पंडितों के पलायन को उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि कश्मीर बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से दहशत में है।
 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि लक्षित हत्याओं के कारण कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। केंद्र से हमलों को रोकने के लिए एक कार्य योजना घोषित की जानी चाहिए। यह कश्मीरी पंडितों का सबसे बड़ा पलायन है जो केंद्र की गलत नीतियों की वजह से है।

1990 का इतिहास कश्मीर में दोहराया जा रहा

Latest Videos

दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की 'जन आक्रोश रैली' को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को 1990 के दशक में उनके साथ जो हुआ, उसे दोहराने का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा (BJP) कश्मीर को नहीं संभाल सकती, वे केवल गंदी राजनीति करना जानते हैं। कृपया कश्मीर पर राजनीति न करें। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार उन्हें (कश्मीरी पंडितों को) हत्याओं का विरोध करने की अनुमति भी नहीं दे रही है। उन्हें बंधक बनाया जा रहा है, उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर में रहने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है। यह 1990 की तरह ही है।

पाकिस्तान को भी दे दी चेतावनी

केजरीवाल ने कश्मीर में आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि वह छोटी-छोटी रणनीतियां बंद करे। कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।'

दरअसल, कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्याओं की बाढ़ आ गई है, जिन्होंने ज्यादातर हिंदुओं और गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाया है। 2012 में केंद्र सरकार की एक योजना के तहत कार्यरत कश्मीरी पंडित इन दिनों दहशत में जी रहे हैं। लगातार हो रही कश्मीरी पंडितों व प्रवासी श्रमिकों की हत्या से पूरे सूबे में डर और खौफ का माहौल है। बीते मई में नौ लोगों की हत्याओं ने जनमानस को झकझोर दिया। हजारों की संख्या में कश्मीरी पंडितों का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया है। कश्मीरी पंडित राज्य में सुरक्षा को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

इन हत्याओं से दहली घाटी...

यह भी पढ़ें:

नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को BJP ने किया निलंबित, पैगंबर मुहम्मद पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी जिंदा पकड़ा गया, खुलेंगे कई राज

असम में पीपीई खरीद घोटाला: मनीष सिसोदिया ने लगाया सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की फर्म पर आरोप

परफ्यूम एड के वीडियोज से बढ़ी यौन हिंसा, I&B मंत्रालय का आदेश- Youtube-Twitter इसे तत्काल हटाएं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh