आप ने पूछा, मंत्री जी RO कंपनी से क्या डील हुई? पासवान ने कहा-गाली देने के बजाय जनता को साफ पानी दें

राजधानी दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आप सासंद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पर सीधे तौर पर आरोप लगाए। 

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आप सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पर सीधे तौर पर आरोप लगाए। पासवान के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए संजय सिंह ने लिखा, अब असली दर्द निकला बाहर मंत्री जी RO कम्पनी से क्या डील हुई है बता दो? इस पर केंद्रीय मंत्री पासवान ने भी जवाब दिया।

पासवान ने लिखा, ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालजी मुझे गाली देने की बजाय दिल्ली की जनता के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करें।'' उन्होंने एक और ट्वीट किया, मैं सिर्फ मुख्यमंत्री केजरीवाल के लगाए आरोप का जवाब दूंगा। बाकी आप के नेता क्या बोलते है, उस पर मैं ध्यान नहीं देता।''

Latest Videos

क्या है विवाद? 
पानी की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने हाल ही में देशभर में शहरों की रैंक जारी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पानी की गुणवत्ता सबसे खराब थी। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद से ही आरोपों और प्रत्यारोपों की राजनीति शुरू हो गई थी। 

केजरीवाल ने दी थी पासवान को चुनौती
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए थे कि पानी को लेकर राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा था, सिर्फ 11 जगहों के सैंपल के आधार पर किसी शहर के पानी को खराब नहीं कहा जा सकता। जल बोर्ड की रिपोर्ट में 2% से भी कम सैंपल फेल हुए। दिल्ली में 1500 से 2000 तक पानी के सैंपल लेंगे। मैं चुनौती दे रहा हूं रामविलास पासवान जी को, वे भी आएं और जांच करें कि दिल्ली का पानी साफ है या नहीं।' 

पासवान ने दिया था जवाब
पासवान ने केजरीवाल की चुनौती स्वीकार की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ''आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है कि दिल्ली के पानी की दोबारा जांच के लिए मैंने BIS के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम बना दी है और केजरीवाल जी भी अपनी ओर से सक्षम अधिकारियों को नामित करें ताकि नमूने लेकर जांच हो सके।'' 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला