AAP नेता गोपाल इटालिया अरेस्ट: गुजरात क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, केजरीवाल बोले-बौखला गई है बीजेपी

गुजरात बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने क्राइम ब्रांच में यह शिकायत की थी कि बीते साल नवम्बर महीना में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी पर विवादित टिप्पणी की थी।

AAP leader arrested in Gujarat: आम आदमी पार्टी नेता गोपाल इटालिया को सोमवार को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया। आप गुजरात के नेता गोपाल इटालिया पर बीते साल नवम्बर में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली में गृहमंत्री हर्ष सांघवी पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। हालांकि, क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार गोपाल इटालिया को तुरंत जमानत भी मिल गई।

यह था मामला?

Latest Videos

गुजरात बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने क्राइम ब्रांच में यह शिकायत की थी कि बीते साल नवम्बर महीना में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी पर विवादित टिप्पणी की थी। आरोप है कि इटालिया ने जनसभा में हर्ष सांधवी को ड्रग्स सांघवी कहकर संबोधित किया था। गुजरात में आप आदमी पार्टी के प्रमुख नेता इटालिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उनको जमानत भी मिल गई। शिकायत में कहा गया कि गोपाल इटालिया ने एक सम्मानित व्यक्ति की मानहानि की।

केजरीवाल बोल-बौखला गई है बीजेपी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात चुनाव में आप के प्रदर्शन से हैरान बीजेपी ने इटालिया को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इतनी बौखला गई है कि उसने अब हमारे गुजरात नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है। अब बीजेपी का एक ही मकसद है कि आम आदमी पार्टी को कैसे खत्म किया जाए।

हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे...

गोपाल इटालिया ने भी ट्वीट किया कि गुजरात में भाजपा डरी हुई है। उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी ताकत दिखाई है, भ्रष्ट भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। हम जेल या मुकदमे से नहीं डरते। हम वैसे भी लड़ते रहेंगे, हम जीतेंगे।

आप नेताओं पर कई केस

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की शराब नीति तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने रविवार को लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी। उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया को पिछले महीने इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा आप नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

मनीष सिसोदिया को राहत नहीं: आबकारी केस में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाई गई, जानिए कबतक रहना होगा सलाखों के पीछे…

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts