'मुलाकात जंगले' में अरविंद केजरीवाल से मिले भारद्वाज, जानें क्या हुई बातचीत

दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल से आज आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि केजरीवाल से मुलाकात जंगले में आधे घंटे की मीटिंग हुई थी। 

Yatish Srivastava | Published : Apr 24, 2024 10:21 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत नहीं मिल पा रहा है। बार-बार सुप्रीम कोर्ट से उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया जाता है। तिहाड़ जेल की ओर सख्त पहरा रखा गया है और किसी को उनसे फेस टू फेस मिलने की भी परमीशन नहीं दी जा रही है। फिलहाल आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आज अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मीटिंग की। करीब आधे घंटे उन्होंने केजरीवाल से बातचीत कर उनका हाल जाना। 

30 घंटे मुलाकात जंगले में मीटिंग
तिहाड़ जेल प्रशासन ने सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल से मिलने की परमीशन सख्त नियमों के तहत दी थी। केजरीवाल से सौरभ की मीटिंग मुलाकात जंगले में हुई थी। मुलाकात जंगला एक जालीनुमा बॉक्स होता है जो कि विजिटर से कुछ दूर पर रहता है। कैदी की सुरक्षा की दृष्टि से इसके जरिए मीटिंग कराई जाती है। दोनों के बीच इंटरकॉम के जरिए बात हुई।

पढ़ें Delhi Liquor Case: फिलहाल जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, 7 मई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

सौरभ ने बताया, क्या बोले केजरीवाल…
सौरभ ने बताया की आधे घंटे की मुलाकात में केजरीवाल ने कहा,  मेरी चिंता बिल्कुल न करें। पार्टी के काम और चुनाव पर ध्यान दें। दिल्ली की जनता का ख्याल रखें। यह भी कहा कि दिल्ली की जनता के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं और मुझे कुछ नहीं होने वाला है। मैं मजबूत हूं। जनता के हित में इस लड़ाई को हमेशा जारी रखूंगा।

21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से वह तिहाड़ जेल में हैं। केजरीवाल को किसी से भी मिलने की परमीशन भी नहीं दी जा रही। यहां तक कि पत्नी और डॉक्टर भी उनसे नहीं मिल पा रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!