कांग्रेस पर AAP का वार, 'बीजेपी की B टीम' बताया, 'इंडिया' गठबंधन पर भी सस्पेंस

Published : Feb 11, 2025, 01:51 PM IST
कांग्रेस पर AAP का वार, 'बीजेपी की B टीम' बताया, 'इंडिया' गठबंधन पर भी सस्पेंस

सार

आप नेता सोमनाथ भारती ने कांग्रेस को बीजेपी की 'बी टीम' बताया और दिल्ली चुनाव में हार के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया। 'इंडिया' गठबंधन में AAP के भविष्य पर भी जल्द फैसला होगा।

New Delhi News : चुनाव से जुड़े मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी की 'बी टीम' की तरह काम कर रही थी। सोमनाथ भारती ने एशियानेट न्यूज़ से बातचीत में यह भी बताया कि 'इंडिया' गठबंधन में आम आदमी पार्टी आगे भी बनी रहेगी या नहीं, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए चार लाख फर्जी वोट मतदाता सूची में जुड़वाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए हर तरह के गलत हथकंडे अपनाए। निर्माणाधीन इमारतों में रहने वाले लोगों के नाम भी मतदाता सूची में जोड़े गए। बीजेपी ने चार लाख फर्जी वोट जुड़वाए और सभी सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग किया। सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक साथ बीजेपी, चुनाव आयोग, दिल्ली पुलिस और आरएसएस का मुकाबला किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी का साथ देकर चुनाव लड़ा। इसके बावजूद लगातार तीसरी बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस, बीजेपी की 'बी टीम' की तरह काम कर रही थी। कांग्रेस को बताना चाहिए कि 'इंडिया' गठबंधन किस लिए है। यह गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए बनाया गया था। कांग्रेस को अपनी समस्याओं का समाधान खुद करना चाहिए।

'इंडिया' गठबंधन में बने रहने के सवाल पर केजरीवाल और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति जल्द ही फैसला लेगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने एशियानेट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पार्टी में कोई नेतृत्व का संकट नहीं है, केजरीवाल ही पार्टी के नेता हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग