'मुझे कई थप्पड़ मारे, छाती और पेट पर भी हमला किया', स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, अंदरूनी चोटें लगीं

आप नेता स्वाती मालीवाल से हुई मारपीट का मुद्दा गहराता जा रहा है। स्वाती की लंबी एफआईआर फाइल में उन्होंने कई सारी शिकायतें की हैं। केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव पर आरोप लगाए गए हैं। इससे केजरीवाल की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं।  

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की महिला नेता स्वाति मालीवाल अभद्रता मामले में आप प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुप्पी साधे बैठे हैं। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि में स्वाति मालीवाल के सवाल का जवाब देने से बचते नजर आते हैं। स्वाति ने अपने 7 पेज के एफआईआर ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर उनसे अभद्रता, मारपीट करने का आरोप लगाया है। एफआईआर में स्वाति ने बताया है कि उन्हें बिभव ने 5 से 6 थप्पड़ मारे, फिर छाती और पेट के हिस्सों पर भी हमला किया। रिपोर्ट में अंदरूनी चोट की बात सामने आने के बाद स्वाती मालीवाल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में धारा 164 में बयान दर्ज कराएंगी।  

अंदरूनी चोट लगने का दावा
स्वाती ने दावा किया है कि बिभव के हमले से उनको चेहरे पर अंदरूनी चोट लगी है जिससे उन्हें तकलीफ हो रही है। उनकी छाती और पेट पर भी मारपीट के दौरान अंदरूनी चोट लगने से दर्द है। पुलिस स्वाति की रिपोर्ट के आधार पर सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर सबूत जुटाएगी। सीएम हाउस में सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी को पत्र लिखकर फुटेज निकलवाया जाएगा।

Latest Videos

पढ़ें कौन है स्वाति मालीवाल? जिसके साथ हुई बदसलूकी, जानिए 10 जरूरी बातें

तीन घंटे चले मेडिकल टेस्ट में खुलासा
स्वाती मालीवाल को बिभव कुमार की ओर से किए गए हमले में क्या वाकई अंंदरूनी चोट लगी है या इसके लिए डॉक्टरों से पुलिस ने मेडिकल जांच भी कराई थी। इस जांच की रिपोर्ट कुछ ही देर पहले आ गई है जिसमें साबित हुआ है कि स्वाती को अंदरूनी चोट लगी है। स्वाती की चोट का एक्सरे और सीटी स्कैन कराया गया जिसमें अंदरूनी चोट की बात का खुलासा हुआ है।

स्वाती का आरोप सीएम को थी जानकारी
स्वाती मालीवाल का आरोप है कि उनके साथ बिभव अभद्रता कर रहे थे। यहां तक कि फिजीकली उन्हें असॉल्ट किया जा रहा था लेकिन अंदर बैठे सीएम ने जानकारी के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया। इस पार्टी में महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग