
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम पार्टियों और नेताओं की ओर से रैली और रोड शो किए जा रहे हैं। पीएम मोदी भी लगातार रोड शो और रैलियां कर रहे हैं, लेकिन उनके और दूसरी पार्टियों के नेताओं के कार्यक्रम में खास अंतर देखने को मिलता है। वह ये कि पीएम मोदी की रैली और रोड शो के बाद सड़क पर व्यापक सफाई अभियान चलाया जाता है। रास्तों पर पष्पवर्षा के दौरान गिरे फूल, बैनर-पोस्टर पैम्फ्लेट्स, पानी की बोतलें आदि साफ किया जाता है। सफाई कर्मी रैली गुजरने के कुछ देर बाद ही सफाई कार्य करने लगते हैं जबकि अन्य दलों के साथ ऐसा नहीं है।
ऐसा है पीएम का सफाई अभियान
पीएम ने भारत में स्वच्छ भारत मिशन को सिर्फ अभियान के तौर पर कागज पर नहीं उतारा है बल्कि उनके कार्यक्रमों और कार्यों में भी ये जमीनी स्तर पर नजर आता है। पीएम के कार्यक्रम और रोड शो की बात करें तो हर रोड शो के बाद जिन रास्तों से होकर पीएम का काफिला गुजरा है वहां सफाई कराई जाती है। फूल, पोस्टर आदि हटाए जाते हैं। पीएम ने पार्टी के पदाधिकारियों को ये जिम्मेदारी दे रखी है कि रैली के बाद सफाई जरूर कराएं।
पीएम मोदी और केजरीवाल के रोड शो के बाद दिखा अलग नजारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वाराणसी में पीएम मोदी की रैली के बाद सड़क पर साफ-सफाई कराई जा रही है। सफाई कर्मी रैली के बाद सड़क पर झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं। रोड पर गिरे फूल आदि हटाए जा रहे हैं। वहीं केजरीवाल के रोडशो के बाद सड़क गंदगी देखने को मिल रही है। रोड शो के काफी देर बाद भी सड़कों पर फूल बिखरे पड़े हैं, पार्टी के बैनर, पोस्टर भी जमीन पर फैले पड़े हैं। इसे लेकर लोगों में भी नाराजगी है।
वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.