'हर क्षेत्र के लिए पार्टी का प्रत्याशी पहले ही घोषित, और वह कमल है', एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर रखी राय

पीएम मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में चुनाव, आरक्षण की राजनीति, लोकसभा चुनाव, इंडिया गठबंधन आदि को लेकर अपने विचार रखे। 

Yatish Srivastava | Published : May 17, 2024 1:59 AM IST / Updated: May 17 2024, 09:54 AM IST

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव का अब पांचवा चरण होने वाला है। पीएम मोदी लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंडिया टुडे टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने लोकसभा चुनाव, इंडिया गठबंधन, आरक्षण की राजनीति, वन नेशन वन इलेक्शन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी नेताओं से पहले ही कह दिया था। हर क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित हो चुका है और वह कमल है।

पीएम मोदी के इंटरव्यू के कुछ खास मुद्दे

Latest Videos

‘पहले ही बोल दिया था हर क्षेत्र में कमल है प्रत्याशी’
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए अपने गुरुमंत्र को शेयर करते हुए कहा कि, उन्होंने सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एक साल पहले ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जुट जाने के लिए कह दिया था। उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार न करने की हिदायत भी दी थी। मैंने बैठक में कहा था कि आपका उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है और वह कमल है जो कि पार्टी का चुनाव चिह्न है। इसी चेहरे पर चुनाव लड़ना है।  

"400 पार" नारे के पीछे के तर्क पर ये बोले मोदी
पीएम मोदी ने "400 पार" नारे को लेकर कहा कि जैसे परिवार के बड़े लोग बच्चे को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ये कॉन्सेप्ट भी वैसा ही है। आप भी परिवार में देखते होंगे कि जब बच्चा 90 प्रतिशत मार्क्स लाता है तो बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि अगली बार 95 फीसदी मार्क्स लाना है। 99 फीसदी मार्क्स आते हैं तो आप कहते हैं 100 फीसदी मार्क्स लाना कठिन है लेकिन कोशिश करके देखते हैं।  2019 के बाद से हमारे पास पहले से ही एनडीए और एनडीए प्लस के रूप में 400 थे। और पार्टी के नेता होने के नाते 400 पार जाने के लिए प्रेरित करना मेरा कर्तव्य है।  

भाजपा फिर आएगी दुनिया को भी भरोसा
भाजपा फिर सत्ता में आएगी इस पर कितना विश्वास? इस सवाल पर पीएम ने कहा कि सितंबर की बैठक के निमंत्रण के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन का मुझे फोन आया। जी-7 से भी फोन था। दुनिया को भी भरोसा है कि इस बार भी हमारी ही सरकार बनने वाली है।  

समान नागरिक संहिता पर गलत धारणाओं पर ये बोले पीएम 
पीएम मोदी ने कहा, "गोवा में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी यूसीसी है। मुझे ये स्पष्ट करें कि क्या गोवा के लोग एक ही तरह के कपड़े पहनते हैं? वे एक ही तरह का खाना खाते हैं? नहीं तो ये कैसा मजाक है। यूसीसी का इन बातें से कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का मामला नहीं। यह संविधान में लिखा है और भारत को उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

विपक्ष के ईडी के दुरुपयोग के आरोप पर बोले पीएम
पीएम मोदी ने विपक्ष की ओर से लगाए आरोप कि ईडी का दुरुपयोग को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिन कानूनों और एजेंसियों की आलोचना कर रहा है, वे कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के शासन के दौरान भी थे, लेकिन प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे थे। 2004 से लेकर 2014 तक सिस्टम और कानून समान थे। मैंने कानून नहीं बनाया न ईडी बनाया। 10 साल जब हम विपक्ष में थे तो उन्हें किसने रोका था?”  

दस साल से कह रहे लोकतंत्र खतरे में
पीएम ने कहा कि विपक्ष दस साल से एक रट लगाए है कि लोकतंत्र खतरे में है। उसे लोकतंत्र के फैसले नहीं दिख रहे। देश 2014 से दूसरी सरकार चुन रहा है, लेकिन आज भी वे ये बात स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

पीएम ने कहा कि 'पूरे पांच साल' राजनीति न करें
पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि चुनाव केवल तीन या चार महीने के लिए होने चाहिए। पूरे पांच साल तक राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे लॉजिस्टिक्स खर्च बचेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल