डायबिटीज, हार्ट, लीवर की बीमारियों सहित सामान्य 41 दवाएं हुई सस्ती, देखिए दवाइयों की लिस्ट

फार्मास्यूटिकल्स विभाग और राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने कीमतों को कम करने संबंधी अधिसूचना जारी की है।

Dheerendra Gopal | Published : May 16, 2024 4:23 PM IST / Updated: May 16 2024, 09:54 PM IST

Prices slashed 41 common medicines: सामान्य उपयोग में आने वाली दवाओं की कीमतों में कमी करने का ऐलान सरकार ने किया है। इन 41 दवाओं के अलावा मधुमेह, हार्ट और लीवर जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल की जाने दवाओं के छह फार्मूलेशन की कीमतों में भी कटौती कर दी गई हैं। कीमतें कम करने के फैसले के बाद एंटासिड, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक्स आदि दवाएं सस्ती हो जाएंगी।

फार्मास्यूटिकल्स विभाग और राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने कीमतों को कम करने संबंधी अधिसूचना जारी की है। एनपीपीए की 143वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। मीटिंग में यह सुनिश्चित किया गया कि आवश्यक दवाओं की कीमत जनता के लिए सस्ती रहे।

Latest Videos

अधिसूचना के अनुसार, एंटासिड, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक्स उन दवाओं में से हैं जो सस्ती हो जाएंगी। एनपीपीए ने अपने आदेश में फार्मा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे विभिन्न दवाओं की कम कीमत की जानकारी तत्काल प्रभाव से डीलरों और स्टॉकिस्टों को दें।

भारत में सबसे अधिक डायबिटिज पेशेंट्स

दुनिया के डायबिटीज पेशेंट्स वाले देशों में भारत टॉप के देशों में शुमार है। भारत में डायबिटीज के 10 करोड़ से अधिक रोगी हैं। इन रोगियों को कम कीमतों का लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, सरकार के इस फैसले के बाद फार्मा कंपनियां कीमतों में कितनी कटौती का लाभ देती हैं, यह बाद में पता चलेगा।

पिछले महीने, फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने 1 अप्रैल से प्रभावी, 923 अनुसूचित दवा फॉर्मूलेशन के लिए अपनी वार्षिक संशोधित छत कीमतें और 65 फॉर्मूलेशन के लिए संशोधित खुदरा कीमतें जारी कीं थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी