मुख्यमंत्री आवास में हुई बदसलूकी का AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कराया FIR, केजरीवाल के PA विभव कुमार पर आरोप

Published : May 16, 2024, 07:54 PM ISTUpdated : May 17, 2024, 01:17 AM IST
Swati Maliwal

सार

दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्सस के मुताबिक मालीवाल ने अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ पूरी घटना का विस्तार से वर्णन किया है। 

Swati Maliwal lodge complaint: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुए दुव्यर्वहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। चार दिनों की चुप्पी के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सांसद स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट भी की गई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में समन जारी किया हुआ है।

दिल्ली पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

बीते 13 मई को हुई इस घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी। पुलिस टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद उनके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

गुरुवार शाम को सहायक पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम ने स्वाति मालीवाल से उनके घर पर मुलाकात कर उनका बयान दर्ज किया। करीब चार घंटे तक पुलिस के अधिकारी वहां रहे।

पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर के बाद पुलिस ने सांसद स्वाति मालीवाल को एम्स में मेडिकल कराया।

उधर, एक टीम आरोपी विभव कुमार के घर भी पहुंची थी लेकिन उनके बाहर होने की वजह से पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी। बताया जा रहा है कि विभव कुमार पंजाब के रहने वाले हैं। वह पंजाब अपने घर गए हैं जब वापस लौटेंगे तो पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

बीजेपी लगातार घेर रही

दरअसल, लोकसभा चुनाव के बीच हुई इस शर्मनाक घटना को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया। दिल्ली बीजेपी महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थीं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी स्वाति मालीवाल के घर उनसे शिकायत लेने के लिए लगातार संपर्क में थे ही, गुरुवार को एक टीम उनके घर पहुंची थी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें:

डायबिटीज, हार्ट, लीवर की बीमारियों सहित सामान्य 41 दवाएं हुई सस्ती, देखिए दवाइयों की लिस्ट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा