मुख्यमंत्री आवास में हुई बदसलूकी का AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कराया FIR, केजरीवाल के PA विभव कुमार पर आरोप

दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्सस के मुताबिक मालीवाल ने अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ पूरी घटना का विस्तार से वर्णन किया है।

 

Swati Maliwal lodge complaint: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुए दुव्यर्वहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। चार दिनों की चुप्पी के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सांसद स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट भी की गई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में समन जारी किया हुआ है।

दिल्ली पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

Latest Videos

बीते 13 मई को हुई इस घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी। पुलिस टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद उनके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

गुरुवार शाम को सहायक पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम ने स्वाति मालीवाल से उनके घर पर मुलाकात कर उनका बयान दर्ज किया। करीब चार घंटे तक पुलिस के अधिकारी वहां रहे।

पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर के बाद पुलिस ने सांसद स्वाति मालीवाल को एम्स में मेडिकल कराया।

उधर, एक टीम आरोपी विभव कुमार के घर भी पहुंची थी लेकिन उनके बाहर होने की वजह से पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी। बताया जा रहा है कि विभव कुमार पंजाब के रहने वाले हैं। वह पंजाब अपने घर गए हैं जब वापस लौटेंगे तो पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

बीजेपी लगातार घेर रही

दरअसल, लोकसभा चुनाव के बीच हुई इस शर्मनाक घटना को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया। दिल्ली बीजेपी महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थीं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी स्वाति मालीवाल के घर उनसे शिकायत लेने के लिए लगातार संपर्क में थे ही, गुरुवार को एक टीम उनके घर पहुंची थी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें:

डायबिटीज, हार्ट, लीवर की बीमारियों सहित सामान्य 41 दवाएं हुई सस्ती, देखिए दवाइयों की लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk