आंध प्रदेश: सेंट्रल फोर्सस की 25 कंपनियां वोटों की काउंटिंग के बाद भी रहेंगी तैनात, राज्य में चुनाव बाद हुई थी हिंसा

राज्य में हिंसा की घटनाओं पर आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को फटकार लगाई थी। आयोग के आदेश पर राज्य में 4 जून के बाद भी सेंट्रल फोर्स तैनात रहेगा।

Post Election Violence in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव, देश भर में चौथे चरण के हुए लोकसभा चुनाव के साथ ही संपन्न करा दिया गया। हालांकि, राज्य में चुनाव बाद हिंसा की कई घटनाएं सामने आई है। चुनाव बाद हुई हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को राज्य में केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां तैनात किए जाने को कहा है। राज्य में हिंसा की घटनाओं पर आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को फटकार लगाई थी। आयोग के आदेश पर राज्य में 4 जून के बाद भी सेंट्रल फोर्स तैनात रहेगा।

भारत चुनाव आयोग ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि ऐसी हिंसा दोबारा न हो। आयोग ने कहा कि राज्य के पुलिस व प्रशासनिक प्रमुखों को ऐसी स्थिति से बचने के लिए पहले से उपाय करने चाहिए थे लेकिन भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए सब सतर्क रहें।

Latest Videos

गुरुवार को राज्य के दोनों अधिकारी हुए थे तलब

ईसीआई ने सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा की घटनाओं पर व्यक्तिगत स्पष्टीकरण मांगने के लिए मुख्य सचिव केएस जवाहर रेड्डी और डीजीपी हरीश गुप्ता को निर्वाचन सदन में बुलाया था।

परिणाम घोषित होने के बाद नहीं होनी चाहिए हिंसा

चुनाव आयोग ने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी हिंसा को नियंत्रित करने के लिए गृह मंत्रालय को मतगणना के बाद 15 दिनों के लिए आंध्र प्रदेश में 25 सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) कंपनियों को बनाए रखने का निर्देश देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने अनुरोध किया था कि मतगणना के बाद 15 दिनों तक केंद्रीय बलों को बरकरार रखा जाए।

आंध्र प्रदेश में हिंसा को लेकर प्रमुख दल एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

आंध्र प्रदेश में हुए चुनाव के बाद सोमवार और मंगलवार को हिंसा की कई घटनाएं हुई। राज्य के कुछ हिस्सों में चुनाव बाद हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती की है। उधर, चुनाव बाद हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी और विपक्षी टीडीपी आमने-सामने हैं। वाईएसआर कांग्रेस जहां पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी पर हिंसा करने का आरोप लगा रही है तो वहीं टीडीपी के लोग, वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप मढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

डायबिटीज, हार्ट, लीवर की बीमारियों सहित सामान्य 41 दवाएं हुई सस्ती, देखिए दवाइयों की लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna