MCD Polls: आप की जीत पर बोले केजरीवाल, दिल्ली की सफाई के लिए चाहता हूं प्रधानमंत्री का आशीर्वाद

Published : Dec 07, 2022, 03:24 PM ISTUpdated : Dec 07, 2022, 04:01 PM IST
MCD Polls: आप की जीत पर बोले केजरीवाल, दिल्ली की सफाई के लिए चाहता हूं प्रधानमंत्री का आशीर्वाद

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Polls) में आम आदमी पार्टी (APP) को मिली जीत के लिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने दिल्ली की सफाई के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद मांगा है।  

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Polls) में आम आदमी पार्टी (APP) को जीत मिली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनाव में मिली जीत के बाद पार्टी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली की सफाई के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं।  

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इतनी बड़ी जीत के लिए दिल्ली के लोगों को बधाई। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और अपने भाई को इस लायक समझा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी। लोगों ने हमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की जिम्मेदारी दी थी, हमने काम कर दिखाया। आज दिल्ली के लोगों ने हमें सफाई करने, भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है।" 

केजरीवाल ने कहा, "जितने उम्मीदवार जीते हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई। सबको मिलकर काम करना है। मेरी सबसे अपील है। राजनीति आज तक थी। हमें मिलकर काम करना है। मैं बीजेपी, कांग्रेस सभी का सहयोग चाहता हूं। जिन लोगों ने हमें वोट दिया उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने वोट नहीं दिया, उनसे कहना चाहता हूं कि पहले आपका काम करेंगे।"

केंद्र सरकार का सहयोग चाहिए
आप प्रमुख ने कहा, "हमें दिल्ली को ठीक करने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग चाहिए। मैं प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं। दिल्ली को साफ करना है। कूड़ा ठीक करना है। इसमें सबकी ड्यूटी लगेगी। अकेले हमसे नहीं होगा। दिल्ली के दो करोड़ लोगों के परिवार सफाई करेंगे।"

यह भी पढ़ें- MCD चुनाव में AAP की जीत के लिए सिसोदिया ने दिल्ली को दी बधाई, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

दिल्ली ने दिया देश को मैसेज
केजरीवाल ने कहा, "भ्रष्टाचार दूर करना है। लूटपाट खत्म करना है। जैसे हमने दिल्ली सरकार साफ की है वैसे ही नगर निगम साफ करना है। दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को मैसेज दिया है। हम गाली-गलौज करने नहीं आए हैं। हम शरीफों की पार्टी हैं। लोग कहते हैं आप स्कूल और अस्पताल बनवाते हैं, इससे वोट नहीं मिलते। आज दिल्ली के लोगों ने मैसेज दिया है कि स्कूल और अस्पताल बनाने से वोट मिलते हैं। हम पॉजिटिव राजनीति करते हैं। इसे आगे लेकर जाना है। मैं चुने गए सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि अहंकार मत करना। अहंकार करने से बड़े-बड़े लोगों का पतन हो जाता है।"

यह भी पढ़ें- MCD Result: दिल्ली में चला आप के झाड़ू का जादू, जश्न में डूबे कार्यकर्ता, देखें तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

SIR पर बहस, वोट चोरी या BLO मौतों पर महाभारत-लोकसभा में आज क्या बड़ा होने वाला है?
हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा