MCD चुनाव में AAP की जीत के लिए सिसोदिया ने दिल्ली को दी बधाई, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Published : Dec 07, 2022, 02:56 PM IST
MCD चुनाव में AAP की जीत के लिए सिसोदिया ने दिल्ली को दी बधाई, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

सार

मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनाव (MCD polls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली जीत के लिए दिल्ली के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव (MCD polls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को जीत मिली है। इसके लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, "दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है। हमारे लिए ये सिर्फ जीत नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है।"

 

 

 

आप ऑफिस से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा को हराने के लिए वोट दिया। लोगों ने हमें दिल्ली को चमकाने की जिम्मेदारी दी है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि 15 साल बाद एमसीडी में जनता जीत गई और नेता हार गए। 

आप को मिली 133 सीटों पर जीत
बता दें कि एमसीडी चुनाव में पहली बार आप को जीत मिली है। पार्टी को 250 में से 133 सीटों पर जीत मिली है और एक सीट पर उनका उम्मीदवार आगे है। बीजेपी को 103 सीट पर जीत मिली है और एक सीट पर पार्टी की बढ़त है। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग