
नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी (MCD Election) को लेकर चल रही सियासी सरगर्मी के बीच दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा है। भाजपा ने कहा कि चुनावों के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, गेस्ट टीचर्स और बेरोजगारों को झांसा देकर राजनीति चमकाने वाले केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने सभी को ठगा है। न गेस्ट टीचर्स को परमानेंट किया, न सैलरी बढ़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया। भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे उठाते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए हैं। पढ़ें, किस मुद्दे पर कैसे घिरते गए केजरीवाल...
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : वेतन बढ़ाने के बजाय बर्खास्त कर दिया
ट्वीट में भाजपा ने लिखा - केजरीवाल सरकार के वादों और हकीकत में फर्क देखिए। 31 जनवरी से आंगनबाड़ी कर्मचारी केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लेकिन केजरीवाल सरकार ने वेतन बढ़ाने की बजाय इन्हें बर्खास्त कर दिया। पंजाब चुनावों के समय केजरीवाल ने वादा किया था कि यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स की समस्याओं को दूर किया जाएगा, लेकिन केजरीवाल जब ये वादे पंजाब में कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली सीएम सचिवालय के बाहर दिल्ली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दे रही थीं। दिल्ली भाजपा ने इस तरह के कई पोस्ट ट्वीट कर केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं।
भाजपा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों के नाम पर 'आप' ने खूब राजनीति चमकाई, लेकिन 7 साल में न आपने उनकी सैलरी बढाई न भत्ते? यह कैसी राजनीति केजरीवाल जी? भाजपा ने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वीडियाे शेयर कर पूछा है कि हक के लिए प्रदर्शन करना अपराध कैसे हो गया केजरीवाल जी? आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आपने किस गलती के लिए बर्खास्त किया है?
बेरोजगारी : दिल्ली में 7 साल में सिर्फ 3,246 लोगों को रोजगार
बेरोजगारी पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए भाजपा ने ट्वीट किया - आप दूसरे राज्यों में 10 लाख नौकरी देने की बात करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि आज तक 7 साल में आपने सिर्फ 3,246 लोगों को रोजगार दिया। इतना झूठ कैसे बोल लेते हैं केजरीवाल जी? भाजपा ने इस फैक्ट के पीछे आरटीआई का हवाला दिया है।
भाजपा ने लिखा- आपके ही विभाग से मिली आरटीआई के मुताबिक दिल्ली में 15,34,384 बेरोजगार हैं। मतलब आपकी बातें और दावे सफेद झूठ हैं केजरीवाल जी। भाजपा ने इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। भाजपा ने केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ भाजपा ने लिखा - 10 लाख लोगों को किस विभाग में आपने नौकरी दी केजरीवाल जी? अगर नौकरी दी है तो उसका साल दर साल आंकड़ा भी दे दीजिए? या तो आप की बातें झूठी है या आपके द्वारा आरटीआई का दिया आंकड़ा? भाजपा ने पूछा है कि यदि आपके रोजगार के दावे सही हैं तो क्यों दिल्ली में आज भी 55 फीसदी लोगों के पास सर ढंकने को छत नहीं है? 11 फीसदी स्थाई तौर पर बेरोजगार हैं? क्यों 11 जिलों के 20,719 लोग भीख मांगने में लिप्त हैं?
गेस्ट टीचर्स : 7 साल में एक को भी परमानेंट नहीं किया, 20 हजार को निकाला
भाजपा ने कहा- गेस्ट टीचर्स के नाम पर आपने कई राज्यों में बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन दिल्ली में 7 साल में एक भी गेस्ट टीचर को न आप परमानेंट कर सके न सैलरी बढ़ाई। ऊपर से 20 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर्स को आपने नौकरी से निकाला क्यों?
‘आप’ की सरकार ने सब को ठगा, एक भी बेरोजगार को न भत्ता मिला, न गेस्ट टीचर्स को सैलरी मिली और न आंगनवाडी कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा, मतलब प्रचार के अलावा कुछ न कर सके आप? अगर आपकी बातें और दावे सच हैं तो यही बता दें कि आंगनवाड़ी, गेस्ट टीचर्स, वोकेशनल ट्रेनर्स सब को अपने हक़ के लिए प्रदर्शन क्यों करना पड़ रहा है? आप सफ़ेद झूठ क्यों बोल रहे हैं?
यह भी पढ़ें तो आम आदमी पार्टी छोड़ देगी राजनीति, अरविंद केजरीवाल ने आखिर क्यों दिया भाजपा को खुला चैलेंज