अर्नब का समर्थन करने पर पाकिस्तानी समर्थक टोनी अशाई की धमकी का आरती टिक्कू ने यूं दिया जवाब

कश्मीरी आर्केटेक्ट और पाकिस्तानी समर्थक टोनी अशाई ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन करने वाले पत्रकारों के खिलाफ जहर उगला है। टोनी अशाई ने अर्नब गोस्वामी के जान को खतरा बताने वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कई लोगों पर झूठे आरोप लगा कर उनकी जान खतरे में डालने वाले और उनकी जिंदगी खराब करने वाले अर्णब गोस्वामी अब अपने जिंदगी की भीख मांग रहे हैं।

नई दिल्ली. कश्मीरी आर्केटेक्ट और पाकिस्तानी समर्थक टोनी अशाई ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन करने वाले पत्रकारों के खिलाफ जहर उगला है। टोनी अशाई ने अर्नब गोस्वामी के जान को खतरा बताने वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कई लोगों पर झूठे आरोप लगा कर उनकी जान खतरे में डालने वाले और उनकी जिंदगी खराब करने वाले अर्णब गोस्वामी अब अपने जिंदगी की भीख मांग रहे हैं।

इतना ही नहीं इस ट्वीट में टोनी अशाई ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी आर्मी की आलोचना को लेकर टाइम्स नाऊ की नविका कुमार और कश्मीर की पत्रकार आरती टिक्कू सिंह को धमकी दी। टोनी ने ट्वीट में आगे लिखा, ऐसे ही मुकद्दर आरती टिक्कू और नविका कुमार व अन्य लोगों का इंतजार कर रहा है। मुझे उम्मीद है ट्रंप के जाने से विश्व भर में अच्छे मूल्यों की दोबारा से बहाली होगी।

Latest Videos

"
 
आरती टिक्कू ने सरकार से मांगी मदद
आरती टिक्कू सिंह ने हमारे सहयोगी Asianet Newsable में सुनीता अय्यर से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने इस मामले में भारत सरकार से मदद की मांग की है। उन्होंने टोनी अशाई की धमकी को गंभीर बताया है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि टोनी को भारत आने से ब्लैक लिस्टेड किया जाए।

अर्नब गोस्वामी के मुंबई पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर आरती टिक्कू सिंह ने कहा, अर्नब गोस्वामी ने भारत की सबसे शक्तिशाली महिला सोनिया गांधी का, महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार को लपेटे में लिया, इसलिए दिल्ली से अमेरिका और मुंबई तक लोग अर्नब के खून के प्यासे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात