
Zoho software engineer: तमिलनाडु के एक युवक की कहानी LinkedIn पर वायरल हो गई है। कभी Zoho कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाला यह युवक आज इसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम कर रहा है। युवक का नाम अब्दुल आलिम है। आलिम की कहानी इस बात का सबूत है कि जो लोग हार नहीं मानते उन्हें अवसर मिल जाते हैं।
अपने लिंक्डइन पोस्ट में आलिम ने बताया कि कैसे उन्होंने 2013 में 1,000 रुपए लेकर घर छोड़ा था। 800 रुपए ट्रेन टिकट पर खर्च किए थे। नौकरी या घर न होने के कारण, उन्होंने जोहो के ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने से पहले लगभग दो महीने सड़कों पर बिताए।
सिक्योरिटी गार्ड रहने के दौरान आलिम 12 घंटे की शिफ्ट करते थे। इसी दौरान उनके जीवन ने मोड़ लिया। जोहो के एक सीनियर कर्मचारी शिबू एलेक्सिस ने उन्हें देखा और बातचीत शुरू की। आलिम ने कहा, "उन्होंने मेरा नाम पूछा और कहा, आलिम, मैं तुम्हारी आंखों में कुछ देख सकता हूं।" आलिम 10वीं क्लास तक पढ़ा था। उसे HTML का बुनियादी ज्ञान था। उसमें सीखने की उत्सुकता साफ दिखाई दे रही थी।
एलेक्सिस ने उसे मार्गदर्शन देने का फैसला किया। आठ महीने तक, आलिम ने दिन भर की शिफ्ट और शाम को प्रोग्रामिंग की क्लास ली। उसकी लगन रंग लाई। उसने एक साधारण ऐप बनाया जो यूजर इनपुट को विजुअलाइज करता था, जिसे एलेक्सिस ने एक जोहो मैनेजर के साथ शेयर किया।
इससे प्रभावित होकर मैनेजर ने आलिम को इंटरव्यू के लिए बुलाया। आलिम के पास कॉलेज की डिग्री नहीं थी। इसपर उनसे कहा गया, "जोहो में आपको कॉलेज की डिग्री की जरूरत नहीं है। यहां मायने आप और आपके कौशल रखते हैं।" आलिम इंटरव्यू में पास हो गए और डेवलपर के तौर पर ज्वाइन कर लिया।
यह भी पढ़ें- Air India Express ने मध्य पूर्व के 3 डेस्टिनेशन के लिए शुरू की सीधी फ्लाइट, जानें किराया
आठ साल बाद भी वह जोहो में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। आभार व्यक्त करते हुए, अलीम ने लिखा, "मैं शिबू एलेक्सिस को उनके ज्ञान और सीख के लिए और जोहो को मुझे खुद को साबित करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें- क्रेडिट स्कोर 600 से कम है? फिर भी ऐसे पा सकते हैं पर्सनल लोन