सुरक्षित है वैक्सीन : Covaxin की दूसरी डोज के बाद सिर्फ 0.04%, जबकि Covishield के बाद 0.03% हुए संक्रमित

Published : Apr 21, 2021, 05:31 PM ISTUpdated : Apr 21, 2021, 05:33 PM IST
सुरक्षित है वैक्सीन : Covaxin की दूसरी डोज के बाद सिर्फ 0.04%, जबकि Covishield के बाद 0.03% हुए संक्रमित

सार

भारत में इस्तेमाल की जा रहीं दोनों वैक्सीन कोरोना के खिलाफ प्रभावी साबित हो रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,  Covaxin की दूसरी डोज के बाद सिर्फ 0.04% लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि  Covishield की दोनों डोज लेने के बाद 0.03% लोगों को कोरोना हुआ है। 

नई दिल्ली. भारत में इस्तेमाल की जा रहीं दोनों वैक्सीन कोरोना के खिलाफ प्रभावी साबित हो रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,  Covaxin की दूसरी डोज के बाद सिर्फ 0.04% लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि  Covishield की दोनों डोज लेने के बाद 0.03% लोगों को कोरोना हुआ है। 

किस उम्र के कितने लोग हो रहे कोरोना से संक्रमित

उम्र  पहली लहर में संक्रमितदूसरी लहर में संक्रमित
10 साल से छोटे4.03%  2.97% 
10-20 साल8.07%8.50%
20-30 साल20.41%19.35%
30 साल से अधिक67.5%      69.18%


146 जिलों में स्थिति नाजुक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 146 जिलों में पॉजिटिवटी रेट 15% से ज्यादा है। वहीं, 274 जिलों में पॉजिटिवटी रेट 5% से 15% के बीच है। 

अब तक 13 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख वैक्सीन डोज दी गई हैं। देश में लगभग 87% स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी पहली डोज दी जा चुकी है। देश में 79% फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज मिल चुकी है। 

केंद्र की ओर से फ्री वैक्सीनेशन जारी रहेगा
राजेश भूषण ने बताया, भारत सरकार द्वारा आपूर्ति किए गए वैक्सीन के आधार पर संचालित वैक्सीनेशन सेंटर निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। इन केंद्रों में आयु की सीमा 45 साल रहेगी। इसमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया, वैक्सीन निर्माता अपने 50% डोज भारत सरकार को उपलब्ध कराएंगे। बाकी 50% डोज भारत सरकार के अलावा अन्य चैनलों में उपलब्ध करा सकेंगे। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट