हमारे छात्र मारपीट में शामिल नहीं, लेफ्ट नेता ने भीड़ को उकसाया...ABVP ने JNU विवाद पर ऐसे दी सफाई

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार की शाम स्टूडेंट्स के साथ हुई मारपीट मामले पर एबीवीपी पर आरोप लगा। लेकिन एबीवीपी का कहना है कि हिंसा में उनका कोई छात्र शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, वामपंथियों ने प्रोयजित तरीके से हिंसा की। जेएनयू हिंसा में जामिया के भी कुछ लोग शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 12:23 PM IST

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार की शाम स्टूडेंट्स के साथ हुई मारपीट मामले पर एबीवीपी पर आरोप लगा। लेकिन एबीवीपी का कहना है कि हिंसा में उनका कोई छात्र शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, वामपंथियों ने प्रोयजित तरीके से हिंसा की। जेएनयू हिंसा में जामिया के भी कुछ लोग शामिल हैं।

"आईसा ने छात्रों को उकसाया"
- एबीवीपी का आरोप है कि वामपंथी छात्र संगठन आईसा (AISA) के सतीश चंद यादव ने भीड़ को उकसाया। डंडों से छात्रों की पिटाई की। वामपंथी छात्र लगातार जेएनयू में गतिरोध बनाए हुए थे। उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा रहे छात्रों के हाथों से फार्म छीनकर फाड़ दिए।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेएनयू में एबीवीपी और लेफ्ट विंग के छात्रों के बीच पिछले 2-3 दिनों से तनाव चल रहा था। जब लेफ्ट विंग के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन के सर्वर को डैमेज किया तो तनाव और ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद छात्रों के बीच झगड़ा हुआ। 

Share this article
click me!