आप विधायक अमानतुल्ला खान को ACB ने किया अरेस्ट, केजरीवाल की पार्टी ने कहा-फंसाया जा रहा

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक, दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के करप्शन केस में आरोपी हैं। शुक्रवार को एसीबी ने बोर्ड करप्शन केस में रेड के दौरान विधायक अमानतुल्ला को गिरफ्तार किया है।

Delhi Waqf Board corruption case:आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आप के एक और विधायक की गिरफ्तारी हो गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक, दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के करप्शन केस में आरोपी हैं। शुक्रवार को एसीबी ने बोर्ड करप्शन केस में कई जगहों पर रेड किया था। इसी रेड के दौरान विधायक अमानतुल्ला को गिरफ्तार किया है। इसके पहले दोपहर में एसीबी ने एमएलए अमानतुल्लाह को ऑफिस बुलाकर पूछताछ भी की थी। लेकिन शाम को रेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्या जानकारी दी

Latest Videos

दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ने रेड और गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली वक्फ़ बोर्ड भ्रष्टाचार केस में शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पार्टनर के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया गया। रेड के दौरान आरोपियों के दो सहयोगियों के पास से 24 लाख रुपये नकद बरामद हुए। एसीबी ने दो अवैध हथियार व गोला-बारुद भी बरामद किया है।

दोपहर में पूछताछ के लिए बुलाया गया,  फिर रेड किया

ओखला विधायक को शुक्रवार दोपहर 12 बजे मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। भ्रष्टाचार का यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2020 के तहत दर्ज किया गया था। एसीबी ने दोपहर पूछताछ के बाद शाम को कई ठिकानों पर रेड किया। रेड के दौरान विधायक अमानतुल्लाह को अरेस्ट कर लिया गया। एसीबी ने यह भी दावा किया है कि उसकी सर्च टीम पर विधायक आवास के बाहर अमानतुल्ला खान के रिश्तेदारों और अन्य व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया था।

आप ने बताया गलत तरीके से किया अरेस्ट

आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को निराधार बताया है। आप ने कहा कि यह बीजेपी के प्रेशर पॉलिटिक्स का नया हथकंडा है। ओखला विधायक के खिलाफ मामला पूरी तरह से फर्जी है। उनके घर और कार्यालय में छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला है। यह आप को बदनाम करने और विधायक की छवि खराब करने का एक नया प्रयास है। 

यह भी पढ़ें:

बर्थडे पर मोदी का प्रोग्राम...इन चार भाषणों में दिखेगी विविध भारत की झलक तो न्यू इंडिया के सपनों को मिलेगी गति

देश में कहां-कहां ब्लड उपलब्ध है एक क्लिक में मिलेगी जानकारी, हर जिले के ब्लड बैंक की रियल टाइम डेटा होगा यहां

महारानी एलिजाबेथ की अंतिम विदाई: आंकड़ों में जानिए रॉयल तैयारियों का A to Z

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh