सार
अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। पीएम की स्पीच विविध सेक्टर्स को कवर करेंगे। इसमें वाइल्ड लाइफ व पर्यावरण की चिंताओं से लेकर महिला सशक्तिकरण, युवाओं के विकास और स्किल डेवलपमेंट के अलावा नेक्स्ट जेन इंफ्रा को लेकर भी व्यापक विमर्श शामिल है।
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाएगा। बीजेपी सहित विभिन्न संगठन उनके जन्मदिन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। पीएम के जन्मदिन पर कई सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन होगा साथ ही देश को तमाम परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। पीएम की स्पीच विविध सेक्टर्स को कवर करेंगे। इसमें वाइल्ड लाइफ व पर्यावरण की चिंताओं से लेकर महिला सशक्तिकरण, युवाओं के विकास और स्किल डेवलपमेंट के अलावा नेक्स्ट जेन इंफ्रा को लेकर भी व्यापक विमर्श शामिल है।
पीएम इन चार मौकों से बनाएंगे जन्मदिन को विशेष...
- प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को पिंजरे से कूना नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश पहुंचने के चार घंटे पहले ही चीतों को कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा। चीतों को भारत ने एक खास विमान तैयार कर नामीबिया से लाया है। स्पेशल विमान से चीते सबसे पहले नामीबिया से उड़ान भरकर ग्वालियर एयरपोर्ट लाया जाएगा। फिर यहां से कूनो नेशनल पार्क शिफ्ट किया जाएगा। नामीबिया से आने के बाद चीतों को 30 दिन क्वारेंटीन रखना है। इसके बाद इन्हें धीरे-धीरे बड़े बाड़ों में शिफ्ट किया जाएगा। बाद में खुले में भी छोड़ा जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देश से वन्य जीव संरक्षण व पर्यावरण पर चर्चा करेंगे।
- देश की तरक्की की राह में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स का भी बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के कार्यक्रम को संबोधित कर महिला सशक्तिकरण पर बात करेंगे।
- देश के आईटीआई बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट कर रोजगार के लिए युवाओं को सक्षम बना रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर देशभर के आईटीआई का पहला दीक्षा समारोह भी आयोजित है। विश्वकर्मा जयंती भी इसी दिन है। ऐसे में पीएम, देश के पहले दीक्षा समारोह में भविष्य के निर्माताओं को संबोधित कर राष्ट्र निर्माण का आह्वान करेंगे। इस कार्यक्रम में 40 लाख युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है।
- पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी को भी लांच करेंगे। देशभर में लॉजिस्टिक्स की निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जा रही इस नीति से पीएम की महत्वाकांक्षी गतिशक्ति मास्टर प्लान को भी जोड़ा जाएगा। भारत में पिछले कई सालों से लॉजिस्टिक्स पॉलिसी पर काम चल रहा था। भारत में लॉजिस्टिक्स लागत काफी अधिक है। यह देश की जीडीपी का 13-14 प्रतिशत है। सरकार का कहना है कि लॉजिस्टिक्स पॉलिसी के लागू होने के बाद इसके घटाकर जीडीपी का 8 प्रतिशत करने पर विचार है।
यह भी पढ़ें:
PM Modi Birthday: मोदी की 10 बातें जो हर एक युवा को सीखनी चाहिए, जिंदगीभर आएंगी काम
PM मोदी की 10 सबसे बेस्ट योजनाएं, जिनसे आए आम आदमी के अच्छे दिन
चायवाले से PM बनने तक: आसान नहीं रहा मोदी का सफर, जानें क्या रहा उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट