Action against Corona: 203 दिनों में 50 करोड़ डोज वैक्सीन लगी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात

सरकार ने इस साल के अंत तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। हालांकि, इसके लिए जरूरी रफ्तार अभी हासिल नहीं हो पाई है। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में हर दिन एक करोड़ से अधिक डोज लगाए जाएंगे।

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। देश 50 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को इस उपलब्धि की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने भी पचास करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा होने पर ट्वीट किया है। 

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि देश में 203 दिनों में पचास करोड़ डोज लगाया गया है। वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत इस साल 16 जनवरी को की गई थी। पूरे भारत में अब तक प्रतिदिन औसतन 24 लाख से अधिक डोज दिए गए हैं।

Latest Videos

पीएम मोदी ने किया ट्वीट-कोरोना के खिलाफ जंग में सब एकजुट

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के खिलाफ भारत की जंग को तेज गति मिली है। टीकाकरण की संख्या 50 करोड़ के पार चली गई है। हम इन आंकड़ों को बढ़ाते रहने की उम्मीद करते हैं और ‘सबको वैक्सीन मुफ्त’ वैक्सीन आंदोलन के तहत सभी नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।‘

भारत ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धिः स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘कोरोना से लड़ाई में भारत ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि, देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया। सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद।‘ 

देश में तीन  कोविड वैक्सीन को मंजूरी

देश में इस समय तीन कोरोना टीकों को मंजूरी मिली है। ऐस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड, आईसीएमआर और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के अलावा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के टीके को आपातकालीन मंजूरी दी गई है। 

साल के अंत तक सबको वैक्सीनेशन का लक्ष्य

सरकार ने इस साल के अंत तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। हालांकि, इसके लिए जरूरी रफ्तार अभी हासिल नहीं हो पाई है। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में हर दिन एक करोड़ से अधिक डोज लगाए जाएंगे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले सरकार अधिक से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लगा देना चाहती है। अगले महीने तक 18 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण को मंजूरी मिलने की भी संभावना है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी