गोवा में 10 मई तक कैसिनो-बार सबकुछ बंद, भोपाल में 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

देश में कोरोना संकमण को काबू में करने विभिन्न राज्य कई कड़े कदम उठा रहे हैं। जैसे राजस्थान में अब शादियों में अब 50 की जगह सिर्फ 17 लोगों की ही अनुमति होगी। मप्र में महाराष्ट्र की सीमा से सटे छिंदवाड़ा जिले में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन और अन्य सख्ती का असर नजर आया है। 30 अप्रैल को जहां देश में 4 लाख नए केस आए थे, वहीं 1 मई को यह घटकर 3.92 लाख रह गए। वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ी है। आइए देखते हैं संक्रमण की स्पीड पर काबू पाने विभिन्न राज्य क्या एक्शन ले रहे हैं।
 

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए विभिन्न राज्यों के कड़ी एक्शन का असर दिखा है। 30 अप्रैल को जहां देश में 4 लाख नए केस आए थे, वहीं 1 मई को यह घटकर 3.92 लाख रह गए। वहीं रिकवर होने की रेट भी बढ़ी है। संक्रमण का बढ़ता खतरा टालने कई राज्यों में सख्तियां बढ़ी हैं। जैसे-राजस्थान में अब शादियों में अब 50 की जगह सिर्फ 17 लोगों की ही अनुमति होगी। मप्र में महाराष्ट्र की सीमा से सटे छिंदवाड़ा जिले में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। 

जानिए कोरोना संक्रमण को रोकने विभिन्न राज्यों और अन्य के एक्शन प्लान

Latest Videos

मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल में 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

गोवा: में 3 मई को सुबह 6 बजे से लेकर 10 मई की सुबह 7 बजे तक COVID19 प्रतिबंध लगाए गए हैं; आवश्यक सेवाओं को अनुमति होगी। कैसिनो, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्कूल, कॉलेज और साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।

राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- AIIMS जोधपुर अस्पताल लगभग 400 मरीजों को सेवा दे रहा है। हम 100-125 मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधा शुरू करने में लगे हैं, जिससे AIIMS पर दबाव कम हो। इसके लिए भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के संस्थान की बिल्डिंग में काम कर रहे हैं।

हरियाणा: गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में 3 मई से 7 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा।

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को लाइव वीडियो के जरिए लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने लोगों से अपील की कि बीमारी को छिपाएं नहीं। टेस्ट कराएं और डॉक्टर से इलाज कराएं। सावधानियां बरतें।

राज्यों को मिले कोविड वैक्सीन के 16.54 करोड़ डोज:  केंद्र सरकर ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को करीब 16.54 करोड़ (16,54,93,410) डोज निःशुल्क उपलब्ध कराए हैं। रविवार सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल खुराकों में से बर्बादी सहित 15,76,32,631 ख़ुराकों का उपयोग किया जा चुका है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास इस समय कोविड रोधी टीके की 78,60,779 ख़ुराकें उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अगले 3 दिनों में 56 लाख से अधिक (56,20,670)  तिरिक्त ख़ुराकें उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि  कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे फेज के लिए cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन चल रहा है। 

दिल्ली: बालकराम, राजन बाबू टीबी और बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में लग रहे आधुनिक तकनीक से युक्त ऑक्सीजन प्लांट। इनसे एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। नार्थ दिल्ली नगर के मेयर जयप्रकाश ने किया निरीक्षण।

हेलो डॉक्टर: कांग्रेस ने मेडिकल हेल्पलाइन 'हेलो डॉक्टर शुरू की है। 919983836838  नंबर पर कोरोना को लेकर कोई भी समस्या पूछ सकते हैं।

ओडिशा: सरकार ने 5 मई से 19 मई तक 14 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश:आनंद कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय के निदेशक ने बताया-कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी संग्रहालयों को 15 मई तक दर्शकों के​ लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

इजराइल: भारत और 6 अन्य देशों की यात्रा पर लगाई रोक, कोरोना के कारण फैसला

श्रीनगर:  बारामूला, बडगाम और जम्मू सहित जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों के सभी नगरपालिका/शहरी स्थानीय निकाय सीमा में रात्रि कर्फ्यू (6 मई तक  शाम 6 बजे तक रहेगा।

राजस्थान: यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन पाबंदियों को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। शादियों में केवल 31 लोगों को ही अनुमति रहेगी। इसमें बैंड वालों की संख्या से अलग होगी। शराब की दुकानें पहले की तरह सोमवार से शुक्रवार को सुबह 6 से 11 बजे तक खुली सकेंगी। 

मध्य प्रदेश: यहां जबलपुर और छिंदवाड़ा में 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। अन्य शहरों में यह 10 मई तक रहेगा।

राजस्थान: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने कोरोना काल में खाली चल रहीं गाड़ियों को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है। रेलवे के डिप्टी जीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से कोटा-हिसार (09813), कोटा-श्रीगंगानगर (02981) 1 मई, हिसार-कोटा (09814), कोटा-हिसार (09807), श्रीगंगानगर-कोटा (02982) 2 मई, हिसार-कोटा (09808) 3 मई और दिल्ली-राजकोट-दिल्ली वाया जयपुर (09579/80) 7 मई से अगले आदेशों तक रद्द रहेगी।

यह भी जानें: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,01,42,339 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,04,954 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन 11 राज्यों में 18-44 आयु वर्ग के 86,023 लाभार्थियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई।

pic.twitter.com/61qtligz9F

#COVID19 pic.twitter.com/IOWhCeKB0l

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar