केरल में 5-9 जून तक पाबंदियां, इंदौर पहुंचे ब्लैक फंगस के 12000 इंजेक्शन, 2-3 दिन में इतने ही और मिलेंगे

कोरोना संक्रमण को रोकने केंद्र और राज्यों की सख्ती का असर दिखाई दे रहा है। संक्रमण की दर कम होने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम हुई है। कोरोना के नय मामलों में कमी और रिकवरी अच्छी होने के बाद कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे- मुंबई में 15 जून के बाद अनलॉक का फैसला हो सकता है। आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं।

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई का अच्छा परिणाम सामने आने लगा है। देश के ज्यादातर राज्यों में संक्रमण की दर कम होने लगी है। रिकवरी भी बढ़ने लगी है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। खासकर, गंभीर मरीज कम हो रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार थमने से विभिन्न राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं...

Latest Videos

दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने अपने कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशेन सेंटर की शुरुआत की है। CEO विदेश कुमार जयपुरिया ने बताया, ''यहां काम करने वाले लोग फ्रंटलाइन वर्कर हैं। यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया है।''

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर के चमरौआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया।

मध्य प्रदेश: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की खेप इंदौर पहुंची। इंदौर के कमिश्नर ने बताया, "हमें 12,000 इंजेक्शन मिले हैं, उम्मीद है कि 2-3 दिन में 12,000 इंजेक्शन और मिल जाएंगे।"

केरल: यहां 5 से 9 जून तक पाबंदियां लगाई गई हैं। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें और औद्योगिक इकाइयां ही खोली जा सकेंगी।

गुजरात: निजी और सरकारी कार्यालयों को 7 जून से 100% कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी।

महाराष्ट्र:  शुक्रवार से अभी कहीं भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही है। दरअसल, गुरुवार को डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद 18 जिलों में शुक्रवार से अनलॉक की बात कही थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी कहीं अनलॉक नहीं होगा। इस संबंध में शुक्रवार या शनिवार को फैसला होगा

मध्य प्रदेश: प्रदेश रेड जोन से बाहर हो गया है। इसके साथ ही भोपाल में शुक्रवार से सुपर मार्ट को खोलने की अनुमति मिल गई है। हालांकि अंदर एक साथ 20 लोग ही प्रवेश कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश: अभी इन 10 जिलों-लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में आंशिक कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा राज्य में आज से OPD सेवाएं शुरू होंगी। फीवर क्लीनिक अस्पतालों में अलग से बनाए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर: यहां अब रात में और वीकेंड में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। लेकिन स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, जिम, क्लब जैसे प्रतिष्ठान 15 जून तक बंद रहेंगे।

कर्नाटक: मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया था। इससे पहले यहां 24 मई से 7 जून तक पाबंदियां लगाने की घोषणा की गई थी।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस: 350 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने देश में ऑक्सीजन की डिलीवरी पूरी की है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश में 24387 एमटी से ज्यादा तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी की। 1438 टैंकरों के साथ 15 राज्यों को ऑक्सीजन सहायता पहुंचाई गई। महाराष्ट्र में 614 एमटी ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797 एमटी, मध्य प्रदेश में 656 एमटी, दिल्ली में 5692 एमटी, हरियाणा में 2135 एमटी, राजस्थान में 98 एमटी, कर्नाटक में 2785 एमटी, उत्तराखंड में 320 एमटी, तमिलनाडु में 2561 एमटी, आंध्र प्रदेश में 2442 एमटी, पंजाब में 225 एमटी, केरल में 513 एमटी, तेलंगाना में 2184 एमटी, झारखंड में 38 एमटी और असम में 320 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाई गई।

वैक्सीनेशन डोज की सप्लाई: सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को देश भर में पहुंचाने के लिए पुणे हवाई अड्डा एक मुख्य केंद्र के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। 12 जनवरी 2021 से लेकर 27 मई तक वैक्सीन के करीब 9052 बॉक्स (करीब 2,89,465 किलो वजन) जिनमें 10 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की खुराक थी, देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग एयरलाइन्स के जरिए पुणे हवाई अड्डे से भेजी जा चुकी हैं। दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, गोवा, जयपुर, पोर्ट ब्लेयर, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, लखनऊ, चंडीगढ़, लेह, करनाल, हैदराबाद, गुवाहाटी, रांची, जम्मू, कोचि, देहरादून, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम जैसे शहरों तक पुणे से वैक्सीन पहुंचाई गई है। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

pic.twitter.com/hBwFlRc1T3

 

pic.twitter.com/6H53L9kHZQ

 

pic.twitter.com/1POGimcplc

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara