पीएम मोदी-कमला हैरिस ने की बात, महामारी और खराब अर्थव्यवस्था से मिलकर करेंगे मुकाबला

Published : Jun 03, 2021, 10:23 PM IST
पीएम मोदी-कमला हैरिस ने की बात, महामारी और खराब अर्थव्यवस्था से मिलकर करेंगे मुकाबला

सार

दोनों देशों के जिम्मेदारों के बीच कोरोना महामारी नियंत्रण में आपसी सहयोग के अलावा पोस्ट-कोविड मेडिकल हेल्प स्ट्रेटेजी पर भी चर्चा हुई। 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बातचीत की है। कोविड नियंत्रण के लिए ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग के मुद्दे पर हुई वार्ता में यूएस वाईस प्रेसिडेंट कमला हैरिस ने भारत को हर स्तर सपोर्ट और मदद का आश्वसासन दिया। 

भारत-अमेरिका के बीच वैक्सीन कोआपरेशन और मेडिकल हेल्प पर चर्चा

दोनों देशों के जिम्मेदारों के बीच कोरोना महामारी नियंत्रण में आपसी सहयोग के अलावा पोस्ट-कोविड मेडिकल हेल्प स्ट्रेटेजी पर भी चर्चा हुई। 
पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोनों देशों के बीच वैक्सीन कोआपरेशन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया गया। साथ ही पोस्ट-कोविड ग्लोबल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर वार्ता के साथ महामारी की वजह से उत्पन्न अर्थव्यवस्था संकट को लेकर भी चिंता व्यक्त करने के साथ इससे उबरने के लिए व्यापक स्तर पर सहयोग की बात कही गई। 
 

PREV

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर