
नई दिल्ली. लॉकडाउन और दूसरी पाबंदियों से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब खत्म होते दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में 2 लाख से कम केस आए हैं। माना जा रहा है कि 1 जून से मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने लगेगी। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को जीतने मेडिकल सेवाओं में भी लगातार सुधार हो रहा है। दवाओं, ऑक्सीजन और मेडिकल इक्विपमेंट्स की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्शन में है।
आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं...
दिल्ली: यहां 31 मई से कुछ पाबंदियों के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसे लेकर आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री के अलावा उपराज्यपाल अनिल बैजल और चीफ सेक्रेट्री सहित सीनियर अफसर मौजूद रहेंगे। मीटिंग बाद मुख्यमंत्री ने कहा-हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे। कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है।
मध्य प्रदेश: लॉकडाउन को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में 31 मईतक लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। वहीं, फंगस के खिलाफ लड़ाई में 'Amphotericin' इंजेक्शन के 1,910 यूनिट की आपूर्ति हुई है। इन इंजेक्शन्स को वायुमार्ग द्वारा जबलपुर, ग्वालियर और सागर भेजा गया।
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून के बाद भी बढ़ाया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।
इन 19 राज्यों में लॉकडाउन: झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी।
इन 13 राज्यों में छूट के साथ लॉकडाउन: मेघालय, नगालैंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
COVID19 pic.twitter.com/Q0fP4hVS0i
COVID19 pic.twitter.com/SSnpbah3II
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.