Action Against Corona: नोएडा में ड्राइव इन वैक्सीनेशन, आंध्रप्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे प्रयास रंग लाने लगे हैं। केंद्र सरकार और राज्यों के ओर से उठाए जा रहे सख्त कदमों के कदमों के चलते संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। पिछले दिनों तक संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में संक्रमण कम हो रहा है, वहीं रिकवरी बेहतर होती जा रही है। आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और व्यवस्थाएं बनाए रखने कहां, क्या प्रयास किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों के एक्शन प्लान असर करने लगे हैं। लॉकडाउन और दूसरी पाबंदियों के चलते लगातार केस कम हो रहे हैं। पिछले दिनों तक संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में संक्रमण कम हो रहा है, वहीं रिकवरी बेहतर होती जा रही है। बता दें कि बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में 2.81 लाख नए केस आए हैं। इनमें से 4095 लोगों की मौत हुई, जबकि 3.78 लाख लोग ठीक भी हुए।

आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और व्यवस्थाएं बनाए रखने कहां, क्या प्रयास किए जा रहे हैं।

Latest Videos

आंध्र प्रदेश:आंध्र प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को इस महीने के अंत तक बढ़ाया जा रहा है।

यूपी: नोएडा सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया- विकलांग, वृद्ध और जो चल नहीं सकते ऐसे लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद हम लोग कार मैं बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगा देंगे और आधा घंटा निगरानी करने के बाद भेज देंगे। किसी को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। इससे पहले गुरुग्राम और मप्र के भोपाल में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक भी की।

मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति है। इसी बीच सतना में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को आधा-पौन घंटे तक राम नाम लिखने की अनूठी सजा दी गई।

केरल: चार जिलों तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मल्लपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लागू है। केरल के जिन चार जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है वहां ट्रिपल लॉकडाउन लागू किया गया है। 

उत्तर प्रदेश और हरियाणा: दोनों राज्यों में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

राशन की दुकानें देर तक और सप्ताहभर खुली रहेंगी: जिन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लॉक-डाउन चल रहा है, वहां  महीने के सभी दिनों में देर रात तक उचित मूल्य की दुकानें खुली रखने के केंद्र सरकार ने निर्देश दिए हैं।

 
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

 

#COVID19 pic.twitter.com/SM3B3NjiaB

 

#COVID19 pic.twitter.com/Pt2oGAWuEu

 

#COVID19 pic.twitter.com/YNrBE5SzMG

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar